AI (Artificial Intelligence) की एंट्री के बाद तेजी से Deepfake के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर RBI (Reserve Bank of India) ने चेतावनी जारी करके Deepfake मामलों से बचने की सलाह दी है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपने ग्राहकों और आम जनता को बैंक के नाम पर डीपफेंक के जरिए फैलाई जा रही भ्रामक खबरों व Investment Scheme को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दी है। आइए जानते हैं कि डीपफेंक को लेकर SBI ने अपने ग्राहकों को क्या सलाह दी है और कैसे आप इन फर्जी खबरों के जरिए कंगाल होने से बच सकते हैं।
Deepfake के जरिए ग्राहकों को ऐसे फंसाते हैं Scammer
भारतीय स्टेट बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करके अपने ग्राहकों को Deepfake वीडियोज के बारे में चेताया है। SBI ने बताया कि इसके जरिए तैयार किए गए वीडियोज में स्कैमर Investment Scheme के लॉन्च होने का दावा करते हैं। बैंक ने कहा कि उनके कर्मचारी या फिर मैनेजमेंट की तरफ से भ्रामक Scheme का किसी भी तरह से समर्थन नहीं किया जाता है।
हाई रिटर्न देने वाली Scheme से रहें सतर्क
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने डीपफेंक के जरिए बनाए गए वीडियोज में बताए जाने वाली हाई रिटर्न योजनाओं पर कतई भरोसा न करने की बात कही है। ग्राहकों से कहा कि Social Media के टॉप मैनेजमेंट के डीपफेक वीडियोज को फैलाया जा रहा है और SBI के नाम पर मोटे रिटर्न की बात कहकर फर्जी निवेश की सलाह दी जा रही है। Bank ने ऐसी किसी भी Investment Scheme से इंकार किया है, जो कि हाई रिटर्न का दावा करते हैं।
फर्जी निवेश योजनाओं से ऐसे बचें
डीपफेंक द्वारा बनाए गए वीडियोज से बचने के लिए आप कुछ जरूरी टिप्स अपना सकते हैं। अगर आपको SBI अधिकारी बनकर कोई Video Call करता है तो सतर्क रहें। डीपफेंक वीडियो की पहचान के लिए उसे आप ध्यान से देखें। लिपसिंग और उसके फेशियल एक्सप्रेशन के जरिए Deepfake वीडियोज की पहचान की जा सकती है।
Bank Fraud से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं और अपने बैंक खातों की निश्चित समय पर जांच करते रहें। अपनी निजी जानकारी को किसी भी अनजान बैंक अधिकारी से बिल्कुल साझा न करें। किसी को भी OTP न दें और Two-factor authentication जरूर ऑन कर लें।
यह भी पढ़ेंः-मार्केट में धमाल मचाने आ गया लाइटवेट Apple iPad Air, मैजिक कीबोर्ड के साथ मिलेंगे एडवांस्ड ग्राफिक्स आर्किटेक्चर