Sanjiv Goenka Net Worth: जब भी आईपीएल की शुरुआत होती है तो कई टीमों के मालिक अपने आप ही चर्चा में आ जाते हैं. आपको बता दे की कई आईपीएल की टीम है जो हर साल मेहनत तो करती है लेकिन फाइनल तक का सफर नहीं कर पाती है.

हर आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स का भी प्रदर्शन कुछ ऐसा ही रहता है जो प्लेऑफ तक का सफर तो तय करती है, लेकिन इसके आगे तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. एक बार फिर से टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka Net Worth) की यही मंशा होगी कि वह अपने टीम में उन खिलाड़ियों को लाए जो उनके इस सपने को सच करें.

आपको बता दे कि लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मालिक संजीव गोयंका की नेटवर्थ का खुलासा हो गया है, जहां फोर्ब्स की रिपोर्ट ने सार्वजनिक रूप से यह बता दिया है कि वह कितनी संपत्ति के मालिक है.

Sanjiv Goenka Net Worth: इतने करोड़ के मालिक है संजीव गोयंका

संजीव गोयंका की सबसे बड़ी संपत्ति आरपी संजीव गोयंका ग्रुप है, जिसका रिवेन्यू 37000 करोड़ से अधिक है. इसका हेड क्वार्टर कोलकाता में है जो पूरे देश और यहां तक की विदेश में भी काम करती है. फोर्ब्स की नई रिपोर्ट के मुताबिक संजीव गोयनका की कुल संपत्ति (Sanjiv Goenka Net Worth) 4 बिलीयन डॉलर यानी की 33000 करोड रुपए है.

आपको बता दे कि संजीव गोयंका ग्रुप की मुख्य कंपनी कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन है जिस कंपनी ने चार अलग-अलग फर्म में बांट दिया है. इसमें हल्दिया एनर्जी लिमिटेड, धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड और इंटीग्रेटेड कोल माइनिंग लिमिटेड शामिल है. इसके अलावा गोयंका सुपर मार्केट चैन स्पेंसर और टू यम नामक स्नैक ब्रांड के भी मालिक है.

फोर्ब्स की रिपोर्ट ने किया खुलासा

संजीव गोयनका का जन्म कोलकाता में हुआ और यहीं पर वह पले बढे़. इसके बाद उन्होंने मशहूर सेंट जेवियर कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की. बात अगर उनके नेटवर्थ की करें तो यह करीब 3.4 बिलियन डॉलर है. फोर्बस ने अपनी लिस्ट में संजीव गोयंका को 949वे नंबर पर रखा था जो आरपीएसजी कंपनी के चेयरपर्सन है.

इतना ही नहीं वह सबसे अमीर भारतीय के लिस्ट में 65वें नंबर पर है. आपको बता दे की लखनऊ सुपरजाइंट्स के मालिक के रूप में तो संजीव गोयंका (Sanjiv Goenka Net Worth) को हर कोई जानता है, लेकिन वह एक फुटबॉल टीम मोहन बागान के भी मालिक हैं. आईआईटी खड़गपुर के बोर्ड मेंबर के तौर पर भी उन्होंने काम किया है.

Read Also: Chetna Jhamb Story: 3000 की नौकरी छोड़ी, बिहार की बेटी ने इस तरह खड़ी की करोड़ों की कंपनी