Chetna Jhamb Story: आज के समय में देखा जाए तो नौकरी मिलना बहुत बड़ी बात है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो नौकरी के लिए बने ही नहीं होते हैं, क्योंकि शुरू से ही उनका विचार होता है कि उन्हें कुछ बड़ा करना है.

बिहार की बेटी ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. बिहार की रहने वाली चेतना झाम्ब की कहानी (Chetna Jhamb Story) ऐसी है जिससे आपको भी प्रेरणा मिल सकती है कि किस तरह उन्होंने कम उम्र में ही वो कर दिखाया जो लोग सोच भी नहीं सकते थे.

Chetna Jhamb Story: इस तरह की शुरुआत

बचपन से ही चेतना के अंदर कुछ अलग करने का जज्बा था जिसे पूरा करने की राह पर वह हमेशा चलती रही.चेतना इस वक्त यूएस में स्कंदा इंडस्ट्रीज, सिंगापुर में स्काइबा और भारत में कामखी इंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी चला रही है. आपको बता दे की चेतना (Chetna Jhamb Story) ने अपने साथी के साथ मिलकर कंपनी की शुरुआत की.

खास तौर पर कोरोना के वक्त उनकी कंपनी गेम चेंजर बनकर सामने आई. उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत दुबई से की. हालांकि इस दौरान कई उतार चढ़ाव भी देखें लेकिन उन्हे अपने ऊपर पूरा भरोसा था. इसीका नतीजा है कि आज वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ-साथ मीडिया कंपनी और बिहार की फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर रही हैं.

समस्तीपुर में बीता बचपन

चेतना (Chetna Jhamb Story) ने पटना के सेंट्रल स्कूल से अपनी पढ़ाई की. फिर समस्तीपुर विमेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. समस्तीपुर में प्रारंभिक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने एयर होस्टेस का कोर्स भी किया और बतौर एयर होस्टेस उन्होंने 2 साल तक एयरलाइंस में काम भी किया. फिर नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों में काम करने के बाद धीरे-धीरे अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया.

आज अमेरिका और सिंगापुर में वह अपनी कंपनी खोल चुकी है और भोजपुरी सिनेमा में फिल्म प्रोड्यूसर और अभिनय का काम भी करती है. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि चेतना ने 3000 की नौकरी से शुरुआत की थी जहां वह एक कॉल सेंटर में काम करती थी. लेकिन आज उन्होंने अपनी मेहनत से अपनी तकदीर बदल दी.

Read Also: देश में तेजी से बढ़ रहे हैं UPI Fruad, जानिए एक साल में कितने करोड़ रुपये का हुआ नुकसान