लगातार मोबाइल फोन यूजर्स से बढ़ रही धोखाधड़ी को देखते हुए Sanchar Saathi Mobile App दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा लॉन्च किया गया था। बहुत से लोगों को इस Application के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन यह कमाल का ऐप आपको Spam Calls से बचाने के साथ-साथ, Mobile Connections को चेक करने, चोरी हुए मोबाइल को block करने समेत तमाम सुविधाएं देता है। आइए जानते हैं इस App की खासियतें।
क्या हैं Sanchar Saathi Mobile App की खासियतें
Sanchar Saathi Mobile App के जरिए आप Fraud Call और Message आदि को रिपोर्ट कर सकते हैं, अपने नाम पर चल रहे मोबाइल कनेक्शन को चेक कर सकते हैं और चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल फोन को इस App के जरिए ब्लॉक कर सकते हैं।
Sanchar Saathi Mobile App से ऐसे रिपोर्ट करें फ्रॉड कॉल और मैसेज
Sanchar Saathi Mobile App की सबसे खास बात यह है कि इस पर आपको चक्षु का एक्सेस भी मिलता है। इसकी मदद से मोबाइल यूजर सीधे अपने फोन लॉग से संदिग्ध कॉल और एसएमएस को Report कर सकते हैं। आपके द्वारा जिन फोन कॉल्स या मैसेजेज को Report किया जाता है, उसकी जानकारी सीधे दूरसंचार अधिकारियों को मिल जाती है।
अपने नाम पर चल रहे Mobile Connection को कर सकते हैं चेक
Sanchar Saathi Mobile App की मदद से आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं, उसे भी बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं। आप इस App पर यह भी चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने नंबर चल रहे हैं और इसमें से आप कितने का यूज कर रहे हैं।
यही नहीं आपके नाम पर कोई और जो सिम कार्ड चला रहा है, उसकी भी जानकारी आप Sanchar Saathi Mobile App के जरिए कर सकते हैं। जानकारी करने के बाद किसी अन्य द्वारा आपके नाम पर यूज किए जा रहे नंबरों को Report करके आप बंद करा सकते हैं।
चोरी या खोए हुए फोन को कर सकते हैं Block
Sanchar Saathi Mobile App के माध्यम से आप अपने चोरी हुए या खो गए मोबाइल फोन की Status चेक कर सकते हैं। यही नहीं आप अपने मोबाइल फोन को Block कर सकते हैं। ट्रेस और रिकवरी के लिए आप भी दूरसंचार विभाग (DoT) के अधिकारियों से अनुरोध कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Under 60000 Flagship Smartphones: iPhone से लेकर Samsung, Oneplus और Realme ऑफर करते हैं दमदार फोन