Samsung ने अप्रैल महीने में Samsung Galaxy S25 Edge को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी का दावा है कि Samsung Galaxy S25 Edge अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा। अप्रैल में आने वाले इस फोन की टक्कर एप्पल के iPhone 16e और Google के Pixel A स्मार्टफोन से होने की उम्मीद जताई जा रही है। आइए जानते हैं Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन के फीचर्स पर एक नजर।

16 अप्रैल को आ सकता है Samsung Galaxy S25 Edge

Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन को लेकर सियोल इकॉनिमिक डेली ने एक रिपोर्ट लीक की है। लीक के मुताबिक Samsung Galaxy S25 Edge को कंपनी 16 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है। फोन को अपकमिंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, खबर यह भी आ रही है कि Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च होने के करीब एक महीने बाद ही सेल के लिए उपलब्ध होगा।

ये हो सकते हैं Samsung Galaxy S25 Edge के कलर ऑप्शन

Samsung Galaxy S25 Edge के कलर ऑप्शन पर बात करें तो यह फोन Black, Blue light और Silver कलर में आ सकता है। Samsung Galaxy S25 Edge को चुनिंदा मार्केट्स में मई महीने में उतारा जा सकता है।

Processor को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें Custom Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है। कहा जा रहा है कि Samsung पहले सिर्फ इस फोन के 40,000 यूनिट्स ही तैयार करेगी। दरअसल, Samsung जिस तरीके से अपने स्मार्टफोन्स का बड़े लेवल पर प्रोडक्शन करती है, उसके मुकाबले यह क्वांटिटी काफी कम आंकी जा रही है।

Samsung Galaxy S25 Edge की खूबियां

Samsung Galaxy S25 Edge के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अभी अनुमान लगाया जा रहा है। कंपनी इस फोन के सबसे पतला होने का दावा कर रही है। खबर है कि Samsung Galaxy S25 Edge सिर्फ 6.4mm पतला हो सकता है।

इसमें कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ 3,900mAH की बैट्री मिल सकती है। कैमरे को लेकर अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि Samsung Galaxy S25 Edge में 200 मेगापिक्सल (MP) का मेन कैमरा सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः-नया AI मॉडल Hanyuan Turbo S हुआ लॉन्च, तेजी के मामले में DeepSeek को मिलेगी कड़ी टक्कर