चीनी कंपनियां लगातार AI मॉडल पर काम कर रही हैं और अब एक और चीनी कंपनी Tencent ने नया AI Model Hanyuan Turbo S मार्केट में उतार दिया है। किफायत और तेजी के मामले में यह DeepSeek को भी टक्कर देने की तैयारी में है। आइए जानते हैं कि क्या है Hanyuan Turbo S एआई मॉडल और यह कैसे काम करेगा।

DeepSeek को टक्कर देगा Hanyuan Turbo S

Hanyuan Turbo S एआई मॉडल को लॉन्च करने वाली चीनी कंपनी Tencent का दावा है कि यह DeepSeek के R1 मॉडल से भी काफी तेज है और पलक झपकते ही किसी भी सवाल का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। किफायती होने के मामले में भी यह इसे टक्कर देती नजर आएगी। बता दें कि कम लागत में तैयार हुए DeepSeek के R1 एआई मॉडल ने कई एआई मॉडल्स को पछाड़ दिया है और इसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। इसके बाद से ही चीनी कंपनियां AI को लेकर काफी एक्टिव हो गई हैं।

पलक झपकते ही जवाब देता है Hanyuan Turbo S

Tencent कंपनी दावा कर रही है कि Hanyuan Turbo S एक सेकंड से भी कम समय में किसी भी जटिल सवाल का जवाब दे सकता है। इसकी यही खासियत इसे अन्य AI Models से बेहतर बनाएगी। कंपनी का कहना है कि एआई रेवोल्यूशन के मामले में इस एआई मॉडल ने DeepSeek के V3 मॉडल के बराबर में प्रदर्शन किया है।

घरेलू कंपनियां DeepSeek को दे रहीं टक्कर

लॉन्चिंग के बाद OpenAI के साथ ही दुनिया भर के एआई मॉडल्स को टक्कर देने वाली DeepSeek को अब Hanyuan Turbo S सहित कई घरेलू AI Models से टक्कर लेनी पड़ रही है। Tencent कंपनी के Hanyuan Turbo S से पहले ही अलीबाबा ग्रुप ने भी एआई मॉडल Qwen 2.5 लॉन्च किया था। अलीबाबा कंपनी यह दावा कर रही है कि यह एआई मॉडल GPT 4o, DeepSeek के R1 और मेटा के LIma को पीछे छोड़ सकती है।

दरअसल, Qwen 2.5 29 भाषाओं को सपोर्ट करता है और यह टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो को भी हैंडल कर सकता है। इस तरह अब मार्केट में तेजी से AI Models की बाढ़ आने वाली है। भारत भी अपने AI Model पर तेजी से काम कर रहा है और इसी साल लॉन्च करने की तैयारी भी चल रही है।

यह भी पढ़ेंः-YouTube New Policy: अब ऐड नहीं करेंगे आपको Disturb, यूजर्स से लेकर Creators की बल्ले-बल्ले