Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB वेरिएंट को खरीदने का प्लान कर रहे थे और बजट टाइट होने के चलते नहीं खरीद सके थे तो अब आपके पास बेस्ट मौका है। नई सीरीज Launch होने के बाद Samsung ने इस फोन की कीमत में 47% तक की कटौती कर दी है यानी अब इसे 93,000 रूपए सस्ता खरीद सकते हैं। 200 मेगापिक्सल (MP) कैमरा सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन में तमाम सारे दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।
Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB की कीमत
इस समय ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB 1,49,999 रूपए में लिस्टेड है। हालांकि, नई सीरीज लॉन्च होने के बाद कंपनी ने Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB की कीमत में करीब 47% की बड़ी कटौती कर दी है। हैवी डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 78,999 रूपए पर आ गई है। इस तरह सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट में ही आपको 71,000 रूपए की भारी-भरकम बचत हो रही है।
Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB ऑफर्स
Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB पर मिल रहे अन्य ऑफर्स की बात करें तो Amazon इस पर और भी ऑफर्स ग्राहकों को दे रहा है। Cashback Offer में आप 2,369 रूपए तक की बचत कर सकते हैं और अगर आप सेलेक्टेड Bank का Credit card पेमेंट के लिए यूज करते हैं तो आपके 2,000 रूपए और भी बच सकते हैं। इसके अलावा Exchange Offer पर भी आपके मोटे पैसे बच सकते हैं।
अमेजन ग्राहकों को इस फोन पर 22,800 रूपए तक का Exchange Offer प्रोवाइड कर रहा है। अगर आप अपने पुराने की फोन की पूरी Exchange Value हासिल कर लेते हैं तो आपको Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB काफी सस्ते दाम में मिल सकता है। ऐसे में आपके पास यह सबसे बेहतरीन मौका है और चूकिए मत।
Samsung Galaxy S23 Ultra फीचर्स
Samsung Galaxy S23 Ultra के फीचर्स को देखें तो इसमें आपको कैमरा काफी दमदार मिल रहा है। फोटोग्राफी के लिए आपको 200MP+10+10+12 का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 12 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा मिलता है। बैट्री आपको 5,000mAH की 45 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।
यह एल्युमिनियम फ्रेम और आईपी68 रेटिंग के साथ आता है। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा 6.8 इंच की डायनमिक AMOLED 2x डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
यह भी पढ़ेंः-नींद आने पर खुद ही बंद हो जाएगा YouTube Video, कमाल का है Sleep timer फीचर