YouTube वर्तमान समय में सबसे पॉपुलर Video Platform है और इस पर मौजूद Sleep timer फीचर सबसे कमाल का है। अगर आप बिस्तर पर Video देखते-देखते सो जाते हैं तो यह Feature खुद ही आपके वीडियो को बंद कर देगा।
इससे न तो आपका Mobile Data खर्च होगा और न ही आपके मोबाइल की Battery पर बैड इंपैक्ट पड़ेगा। आइए जानते हैं कि क्या है Sleep timer फीचर और कैसे इसे आप Enable कर सकते हैं।
Sleep timer फीचर से बैटरी पर नहीं पड़ेगा बैड इंपैक्ट
पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म का Sleep timer फीचर आपके बैट्री पर बैड इंपैक्ट पड़ने से बचाता है। दरअसल, इस वीडियो प्लेटफॉर्म के फ्री होने के चलते लोग सबसे ज्यादा इसी पर गाने के साथ-साथ Video, Movie और Serial देखते हैं। रात के समय पूरी तरह Free होने पर अक्सर लोग YouTube पर वीडियो देखना पसंद करते हैं।
ऐसे में तमाम लोग Video देखते-देखते खर्राटे लेने लगते हैं यानी गहरी नींद में सो जाते हैं। इस परिस्थिति में पूरी रात YouTube पर वीडियो चलने से न सिर्फ Mobile Data खत्म हो जाता है बल्कि फोन की बैट्री भी बुरी तरह प्रभावित होती है। इस स्थिति में YouTube का Sleep timer फीचर आपके काफी काम आ सकता है।
जानिए कैसे काम करता है Sleep timer फीचर
यूट्यूब पर Sleep timer फीचर को यूज करने के लिए आपको इसकी सेटिंग ऑन करने की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि Sleep timer फीचर YouTube का ऐसा कमाल का फीचर है, जिसके जरिए YouTube के Videos अपने आप ही बंद हो जाते हैं। अगर आप वीडियो देखते हुए गहरी नींद में आ गए तो यह फीचर अपने आप ही चल रहे Videos को बंद कर देगा।
ऐसे करें Sleep timer फीचर का इस्तेमाल
Sleep timer फीचर को YouTube पर इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपना वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube ओपेन करना होगा। इसके बाद किसी भी वीडियो पर Click करके उसे प्ले कर दें। वीडियो में आपको ऊपर की तरफ Setting का Option दिखेगा। इस पर टैप करते ही आपको Sleep timer फीचर दिखाई देगा।
इसे आने करने के बाद आपको Time दिखाई देगा। यहां से आप टाइम Select कर सकते हैं। इसके बाद जब कभी आप गहरी नींद में होंगे तो YouTube का यह Feature खुद ही आपके Video को बंद कर देगा।
यह भी पढ़ेंः-Upcoming Smartphones : Smartphone खरीदने का है प्लान तो March में आ रहे ये दमदार फोन