Salman Khan ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की थी, जिसमें वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए। हालांकि, उन्हें असली पहचान 1989 में आई सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया से मिली, जिसमें वह लीड एक्टर थे। इस फिल्म की सफलता के बाद Salman ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में दीं। आज वह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं और उनकी गिनती सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में होती है।
फिल्मों के साथ अन्य स्रोतों से कमाई
फिल्मों के अलावा Salman विज्ञापनों, बिजनेस और टीवी शो होस्टिंग के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं। उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स है, जो कई सफल प्रोजेक्ट्स दे चुका है। 2020 में उन्होंने फिटनेस ब्रांड बीइंग स्ट्रॉन्ग लॉन्च किया, जो तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसके साथ ही, उनकी जिम चेन भी देशभर में फैली हुई है। सलमान न केवल एक सुपरस्टार हैं, बल्कि अपनी चैरिटी संस्था बीइंग ह्यूमन के जरिए समाज सेवा में भी सक्रिय रहते हैं।
Salman की संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल
Salman Khan की संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल किसी राजा से कम नहीं है। वह मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में रहते हैं, जिसकी कीमत 100-150 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा पनवेल में उनका 150 एकड़ का फार्महाउस है, जो पार्टियों और शूटिंग्स के लिए मशहूर है। उनका एक अपार्टमेंट गोराई में है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जाती है, और दुबई के बुर्ज पैसिफिक में भी उनका एक आलीशान अपार्टमेंट है।
Salman की नेटवर्थ और आने वाली फिल्में
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, Salman Khan की कुल संपत्ति 2900 करोड़ रुपये है। उनके पास अपनी याच भी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनकी अगली फिल्म सिकंदर है, जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी। उनके फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
Salman Khan ने न केवल अपनी फिल्मों बल्कि अपनी शानदार लाइफस्टाइल और उदारता से भी लोगों का दिल जीता है। उनकी मेहनत और सफलता की कहानी लाखों लोगों को प्रेरित करती है।
Also Read : जानिए Dr. Manmohan Singh पर कितना कर्ज था, अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़कर गए है पूर्व पीएम