कल से नया महीना शुरू होने वाला है और 1st May 2025 से देश में कई Rule Change होने वाला है। इन फैसलों का आपकी जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है, ऐसे में इस खबर को आप जरूर पढ़ें। 1st May से एटीएस से पैसों की निकासी सहित ओला-उबर और टोल टैक्स से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू होने वाले हैं। हम आपको इस आर्टिकल में इन सभी मामलो में होने वाले बदलावों की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
ATM से पैसा निकालना हो जाएगा महंगा
भले ही UPI के दौर में लोगों के अधिकतर ट्रांजैक्शन इसी से होते हों लेकिन आज भी Bank ATM की प्रासंगिकता बनी हुई है और जब लोगों को कैश की जरूरत होती है तो इसी की तरफ भागते हैं। हालांकि, 1st May से आपके लिए एटीएम से पैसे निकालना महंगा हो सकता है। मेट्रो सिटीज में लोग अब महीने में केवल 3 बार ही ट्रांजैक्शन कर पाएंगे, जबकि नॉन मेट्रो सिटीज में लोगों को 5 बार ट्रांजैक्शन करने की सर्विस फ्री मिलेगी।
अगर मुफ्त वाली लिमिट खत्म होने के बाद आप ट्रांजैक्शन करते हैं तो हर बार आपको 23 रूपए का चार्ज देना पड़ सकता है। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बात सामने आई है कि अगर ग्राहक ATM से बैंक बैलेंस भी चेक करते हैं तो उन्हें 7 रूपए भुगतान करने पड़ सकते हैं।
1st May से हट सकता है फास्टैग
कहा जा रहा है कि 01st May से देश में फास्टैग को हटा दिया जाएगा और इसकी जगह पर GPS Based System के तहत वाहनों से टोल टैक्स की वसूली की जाएगी। हालांकि, परिवहन मंत्रालय ने यह साफ किया है कि अभी तक जीपीएस बेस्ड सिस्टम को पूरे देश में लागू करने की कोई योजना नहीं है। अगर आप इस नियम के लागू होने की बात सोच कर फास्टैग रिचार्ज नहीं करवा रहे थे तो उसे रिचार्ज करवा लें।
ऑनलाइन टैक्सियों का सरकार तय करेगी किराया
अगर आप महाराष्ट्र राज्य के रहने वाले हैं तो आपको ऑनलाइन टैक्सी सर्विस उपलब्ध कराने वाली Ola, Uber, Rapido के मनमाने किराए से फुर्सत मिलने वाली है। 1st May से सरकार यहां पर ऑनलाइन टैक्सी सेवाओं का किराया तय करने वाली है।
कहा जा रहा है कि 1st मई से ओला-उबर को पहले डेढ़ किलोमीटर के लिए 37 रूपए किराया चार्ज करना होगा, उसके बाद हर किलोमीटर के लिए 25 रूपया किराया ही चार्ज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस नए सरकारी नियम से राइडर और ड्राइवर दोनों को फायदा होने वाला है।
यह भी पढ़ेंः-Artificial Intelligence ने बताया कैसे YouTube और Instagram से कमा सकते हैं लाखों, क्रिएटर्स अभी करें फॉलो