Redmi A5: Xiaomi ने मोबाइल की दुनिया में अपने आपको अलग ही प्रकार से स्थापित किया है. Xiaomi की ओर से एक नया स्मार्टफोन Redmi A5 लांच किया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि अब गरीब तबके का व्यक्ति भी अच्छेफीचर वाला स्मार्टफोन चलाएगा. ये फोन उन यूजर्स के लिए तैयार ही किया गया है कि जो कम कीमत में सभी फीचर चाहते हैं. इसकी डिजाइन, बैटरी पॉवर, कैमरा को देखकर कम बजट में अच्छा फोन Xiaomi की ओर से तैयार किया गया है.
Redmi A5: कीमतें हुई लीकः
Redmi A5 दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसका 3GB+64GB स्टोरेज वाला वर्जन महज 6,499 रूपये में मिलेगा. वहीं इसके दूसरा वेरिएंट 4GB+128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 7,499 रूपये रखी गई है. हालांकि अभी ये फोन बाजार में उपलब्ध नहीं है, इसके पहले ही इसकी कीमतें लीक हो गई हैं.
ये स्मार्टफोन आपको 16 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आप अगर इसको खरीदने का मन बना रहे हैं तो ऑनलाइन MI.com, Amazon, Flipkart में खरीद सकते हैं तो वहीं ऑफनाइन के लिए आपको इसके स्टोर पर जाना होगा. जहां से आप इसे बेहद आसानी से खरीद सकते हैं.
बैटरी और साफ्टवेयर सपोर्टः
इस फोन में 5200mah की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर आप पूरा दिन चला सकते हैं. इसके साथ ही बॉक्स के अंदर 15w का फास्ट चार्जर दिया गया है, जो चार्जिंग को बेहद तेज और आसान बनाता है.
कैमरा फीचर्सः
Redmi A5 में 32MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके साथ ही 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. कैमरे में AI फीचर्स दिया गया है जो फोटो को और अच्छी बनाने में मदद करता है.
DISPLAY AND DESIGN:
फोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 120HZ रिफ्रेश रेट और 240HZ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है. ऐसे में आप अगर गेमिंग करते हैं तो आपको बेस्ट एक्सपीरियंस मिलेगा. स्क्रीन बिल्कुल स्मूथ चलेगी. वहीं स्क्रीन की ब्राइटनेस की 600 निट्स है, जिससे अगर आप धूप में फोन चलाएंगे तो आसानी से स्क्रीन को देख सकेंगे. इसके अलावा फोन को IP52 रेटिंग मिली है, जिससे ये हल्की धूल और छींटों से सुरक्षित रखता है.
ये भी पढ़ेंः SBI का अपने ग्राहकों को तोहफा, अब लोन लेना हुआ बेहद आसान, घटा दी इतनी दरें