SBI: अगर आप भी पर्सनल लोन या होम लोन को लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की ओर से लोन की ब्याज की दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी गई है. यानी अब ग्राहकों को नए लोन पर छूट मिलेगी.
अब मिलेगा सस्ता लोन, SBI ने घटाई ब्याज दरेंः
SBI ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को घटाकर 8.25 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही बैंक की एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट 8.90 फीसदी से घटकर अब 8.65 फीसदी हो गई है, ये नई दरें आज यानी 15 अप्रैल से लागू हो गई हैं. बता दें कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई थी. जिसके बाद ही ये फैसला लिया गया है.
FD पर मिलेगा कम ब्याजः
LOAN की ही तरह फिक्सड डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज कम हो गया है. SBI की ओर से 1 से 2 साल की अवधि वाली FD में 0.10 फीसदी की कमी गई है अब 6.70 फीसदी के हिसाब से FD पर ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 2 से 3 साल की अवधि वाली FD में भी घटोत्तरी की गई है. इस अवधि वाली FD में पहले 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता था. लेकिन अब 6.90 के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. आज से ये भी बदलाव लागू हो गए हैं.
HDFC और BOI ने भी घटाई ब्याज दरेंः
HDFC बैंक की ओर सेविंग अकाउंट पर ब्याज घटा दिया गया है. HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अब 50 लाख से कम की जमा पर ब्याज 0.25 फीसदी घटाकर 2.75 फीसदी कर दिया गया है, वहीं 50 लाख से ज्यादा की जमा पर अब ब्याज 3.25 फीसदी मिलेगा, जो पहले 3.5 फीसदी थी, ये नई दरें 12 अप्रैल से लागू कर दी गई हैं.
वहीं BOI की ओर से अपने स्पेशल 400 दिन की डिपॉजिटको वापस ले लिया गया है, बता दें कि इस स्कीम पर अभी तक 7.3 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा था. इसके अलावा BOI की ओर से वाहन लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, प्रॉपर्टी पर लोन और सीनियर सिटीजन के लिए रिवर्स मॉर्गेज लोन पर भी ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है.
सस्ते लोन के लिए सबसे अच्छा मौकाः
अगर आप भी लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. बदलावों को देखते हुए ये लोन लेने का सही समय है.
ये भी पढ़ेंः INCOME TAX: अगर आपकी सालाना कमाई 12 लाख से कम है, तो भी सरकार को देना TAX, जान लें पूरा नियम