चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी जल्द ही भारत में Realme 15 Series को लॉन्च कर सकती है। इसमें रियलमी 15 और रियलमी 15 प्रो लाइनअप बेस में शामिल हो सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि कंपनी की योजना Realme 15T Smartphone को भी अनवील करने की है। आइए आपको बताते हैं कि Realme 15 Series की लॉन्चिंग कब तक हो सकती है और इसके स्पेसिफिकेशन्स क्या-क्या हो सकते हैं।

इस महीने में हो सकता है लॉन्च

रिपोर्ट्स की मानें तो रियलमी 15 सीरीज के तहत रियलमी 15 5जी और रियलमी 15 प्रो 5जी स्मार्टफोन की जल्द ही लॉन्चिंग हो सकती है। इसको लेकर कंपनी ने पिछले दिनों खुलासा भी किया था कि इसकी लॉन्चिंग जल्द ही भारत में की जाएगी। इसके प्रो वेरिएंट को फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आने के लिए टीज भी किया गया है। कहा जा रहा है कि कंपनी अगस्त महीने में Realme 15T Smartphone को भी भारत में उतार सकती है।

Realme 15T Smartphone: फीचर्स

Realme 15T Smartphone के संभावित फीचर्स पर नजर डालें तो कंपनी इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट व 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का ऑप्शन ग्राहकों को दे सकती है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क ब्लू और सूट टाइटेनियम में देखने को मिल सकता है।

इतने रूपए में लॉन्च हुआ था रियलमी 14टी

Realme 15T Smartphone की संभावित लॉन्चिंग के बीच रियलमी 14टी की बात करें तो कंपनी ने इसे कई स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रूपए रखी गई थी।

कहा जा रहा है कि रियलमी 15टी की कीमत भी इसी के आस-पास हो सकती है। रियलमी 14 टी में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 6,000एमएएच की बैटरी, एचडी प्लस अमोल्ड स्क्रीन दे रखा है। इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-छोटे शहरों के लोग भी हवाई जहाज से भरेंगे उड़ान, LAT Aerospace ने की बड़ी तैयारी