Ratan Tata: मशहूर कारोबारी रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे जिनके जाने के बाद देश ने एक ऐसा कोहिनूर खो दिया है जिसकी कोई भरपाई नहीं हो सकती है, क्योंकि रतन टाटा (Ratan Tata) सिर्फ एक उद्योगपति नहीं थे बल्कि वह भारत के सबसे बड़े दानवीर थे जिन्होंने लाखों करोड़ों लोगों के जीवन को सवारा था. यही वजह है कि आज उनके जाने पर पूरे भारत को सदमा लगा है.
यह बात तो हर कोई जानता है कि रतन टाटा (Ratan Tata) ने नाहीं कभी शादी की, नाहीं उनकी कोई संतान है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर उनकी अनुपस्थिति में कंपनी की जिम्मेदारी किसे सौपी जाएगी.
कौन होगा Ratan Tata का उत्तराधिकारी
दरअसल ये चर्चा का विषय इसलिए भी बना हुआ है क्योंकि रतन टाटा (Ratan Tata) ने अपना उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं किया था. मौजूदा समय में देखा जाए तो टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टाटा संस के अध्यक्ष मौजूदा समय में एन चंद्रशेखरन है लेकिन इससे भी ऊपर जो टाटा ट्रस्ट है, उसकी कमान हमेशा से टाटा परिवार की सदस्य ही संभालते रहे हैं और गुजरने से पहले रतन टाटा ही टाटा ट्रस्ट के प्रमुख थे.
माना जा रहा है कि रतन टाटा के बाद उनके सौतेले भाई नोएल टाटा जिनकी टाटा ग्रुप की कई कंपनियों में भागीदारी है. साथ-साथ आधिकारिक रूप से पारिवारिक संबंध होने के कारण हो सकता है कि वह टाटा की विरासत को आगे बढ़ाए और इसके लिए वह एक सबसे बड़े दावेदार नजर आ रहे हैं.
इस वजह से मजबूत है दावेदारी
दरअसल रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा को यूं ही नहीं कंपनी का अगला उत्तराधिकारी माना जा रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने काफी लंबे समय से कंपनी में अलग-अलग भूमिका निभाई है.
इसके अलावा नोएल टाटा के बच्चे लिया टाटा, माया टाटा और नेवील टाटा भी काफी लंबे समय से समूह के साथ जुड़े हैं और अलग-अलग पद की जिम्मेदारी संभाल रही है. यही वजह है कि अब रतन टाटा के सौतेले भाई और उनके बच्चों के ऊपर जिम्मेदारी नजर आ रही है.
ALSO READ: Ration Card Rule: बदलने वाले हैं राशन कार्ड से जुड़े ये नियम, 2 महीने के अंदर करवा लें ये काम,