Ration Card Rule: इस वक्त देखा जाए तो राशन कार्डधारक को लेकर सरकार समय-समय पर एक नई अपडेट दे रही है, जिसे हर हाल में पालन करना जरूरी है. दरअसल सरकार द्वारा दी गई जानकारी को आप किसी भी तरह अगर नजरअंदाज करते हैं तो फ्री में राशन (Ration Card Rule) पाने वाले लोगों के लिए मुसीबत बढ़ सकती है और हो सकता है कि आपका राशन कार्ड भी बंद हो जाए.
इसलिए अगले दो महीने में सरकार के कुछ नियम राशन कार्ड को लेकर बदलने वाले हैं जिसे लेकर आपको पूरी तरह से जागरूक रहना होगा.
तुरंत करवाएं Ration Card के लिए ई केवाईसी
अगर आप सरकार द्वारा फ्री में राशन का लाभ उठाते हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि आप सबसे पहले ई केवाईसी करवाए वरना आपको राशन मिलने में परेशानी हो सकती है. आप चाहे तो अपने नजदीकी साइबर कैफे या फिर राशन केंद्र पर जाकर भी इस प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं.
अब तो सरकार ने इसकी डेट को भी 31 दिसंबर 2024 तक कर दिया है, जहां आपके पास काफी समय है. दरअसल सरकार द्वारा यह नियम इसलिए लाया गया है.
ताकि उन लोगों की सही पहचान की जा सके जो सरकार द्वारा मुफ्त राशन उठा रहे हैं और सभी जानकारी को अपडेट की जाए.
इस तरह पूरी होगी ई केवाईसी की प्रक्रिया
आपको बता दे कि अगर आप सरकार द्वारा फ्री में राशन (Ration Card Rule) उठा रहे हैं और आप ई- केवाईसी करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपके आधार कार्ड से पैन कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक हो और आपने जो मोबाइल नंबर दिया है,
वह चालू हो और आपके पास मौजूद हो क्योंकि इसी नंबर पर आपको वन टाइम पासवर्ड मिलेगा. इसके बाद बायोमेट्रिक की मदद से आपकी ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके बाद यह तय हो जाएगा कि सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन का लाभ आप उठाते रहेंगे.
ALSO READ: ज्यादा सिमकार्ड रखने पर हो सकती है जेल और जुर्माना, जानें एक व्यक्ति कितनी सिम खरीद सकता है