PM Internship Yojana: इस वक्त देखा जाए तो केंद्र सरकार कई ऐसी योजना चला रही है जिसके तहत युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की कोशिश की जा रही है और सरकार की उन्ही महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) है जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ हर महीने ₹5000 उपलब्ध कराए जाएंगे.

आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए इसके लिए आवेदन करना होगा और आप जिस भी क्षेत्र में रोजगार पाना चाहते हैं, सरकार की तरफ से यह उपलब्ध कराई जाएगी.

PM Internship Yojana: इस तरह करें आवेदन

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों को दसवीं या फिर उससे अधिक शिक्षित होना अनिवार्य है. साथ ही साथ आपकी उम्र 21 से 24 साल होनी चाहिए. इस इंटर्नशिप योजना में युवाओं को उद्योग और उन्मुख प्रशिक्षण मिलेगा ताकि आने वाले समय में उन्हें रोजगार के अवसर मिल सके.

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको https://pminternshipmca.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा जिसमें आपसे 10वीं, 12वीं या उससे आगे की सारी जानकारी मांगी जाएगी और आप यहां पर सभी जानकारी को देने के बाद सबमिट करके लिस्ट में अपने नाम आने की प्रतीक्षा कर सकते हैं.

अभी तक इस योजना (PM Internship Yojana) के लिए 155000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है जिसकी प्रक्रिया 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. दिसंबर तक 1 लाख उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर लिया जाएगा.

हर महीने मिलेंगे 5000

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के तहत हर महीने आपको ₹5000 दिए जाएंगे. साथ ही साथ इस इंटर्नशिप के पूर्ण होने पर एक साथ ₹6000 भी प्रदान किए जाएंगे. इस इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की है जहां सरकार ने इस वक्त कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में युवाओं के लिए ये अवसर उपलब्ध कराया है

जिसके तहत वह सक्षम और आत्मनिर्भर बन सकते हैं. इसमें आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं है. यहां पर 200 कंपनियों की ओर से 24 सेक्टर में 80000 से ज्यादा इंटर्नशिप पहले ही मिल चुकी है जिसमें कई बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल है.

Read Also: Gram Prices Hike: अचानक बढे़ देसी चना के भाव, मूंग में दिखी गिरावट, जाने क्या है रेट