Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों द्वारा हर दिन पेट्रोल- डीजल के नए दाम जारी किए जाते हैं. दरअसल क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर उनके दाम निर्धारित किए जाते हैं. देश के इस वक्त अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल- डीजल की कीमत अलग-अलग है.

यही वजह है कि हर दिन टंकी फुल करने से पहले लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वह पेट्रोल- डीजल की ताजी कीमतों (Petrol-Diesel Price) के बारे में जरूर जानकारी दें. 2024 के मार्च के बाद से ही देखा जा रहा है कि कीमतें बिल्कुल स्थिर बनी हुई है.

Petrol-Diesel Price: ये है पेट्रोल- डीजल की कीमते

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपए प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत (Petrol-Diesel Price) 104.25 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.76 प्रति लीटर है.

अन्य बड़े शहरों की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 94.83 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.96 प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपए प्रति लीटर है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 105.15 प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपए प्रति लीटर पर चल रहा है.

इस तरह चेक करें कीमतें

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम के आधार पर भारत में पेट्रोल- डीजल की कीमतें तय होती है. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6:00 अलग-अलग शहरों के पेट्रोल और डीजल की कीमतों की अपडेट देता है.

हालांकि पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत अलग होती है. आप इसकी जानकारी के लिए एसएमएस के जरिए कीमत जान सकते हैं. आप चाहे तो तेल कंपनियों की वेबसाइट और ऐप से भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं.

Read Also: Gold-Silver Price: अचानक क्यों गिरने लगे सोने- चांदी के दाम, सामने आई ये बड़ी वजह