Gold-Silver Price: एक तरफ जहां लोग सोने- चांदी की बढ़ती कीमतों से परेशान थे, वहीं अब लोगों को इससे राहत मिलती नजर आ रही हैं. दिवाली और छठ के बाद कीमतों में काफी तेजी से गिरावट नजर आ रही है और बीते 10 दिनों से देखा जाए तो सोने और चांदी (Gold-Silver Price) दोनों के ही दाम उम्मीद से भी ज्यादा कम हो चुके हैं.
सोना एक तरफ 4750 रुपए तो वहीं चांदी 10000 रुपए से भी ज्यादा गिर चुकी है. दिवाली और धनतेरस के मौके पर यह दोनों ही धातु अपने ऑल टाइम हाई रेट पर चल रहे थे, जिसकी खरीदारी करने से पहले लोगों को सोचना पड़ता था.
Gold-Silver Price: इस कारण सस्ते हुए दाम
आपको बता दे कि अगर सोने की कीमत बढ़ रही थी तो उसके पीछे अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की यह भूमिका मानी जा रही थी और अब यह समाप्त हो गया है, जहां डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, इसके बाद ही लगातार बिटकॉइन के दाम में भी फर्क दिख रहा है और डॉलर की मजबूती के साथ रुपए में कमजोरी दिख रही है,
जिस कारण सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में काफी फर्क है. खास तौर पर वैसे लोग जो शादी के सीजन में अच्छी खासी खरीदारी करने का प्लान कर रहे हैं, उनके लिए यह बेहद ही खुशी का मौका है.
ये है सोने- चांदी की कीमते
इस वक्त अमेरिका के अर्थव्यवस्था को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती की जिससे सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा और कीमत नीचे आ गई. इतना ही नहीं भले ही भारत में कीमत कम है लेकिन खाड़ी देशों में सोने की कीमत (Gold-Silver Price) बढ़ गई है.
अमेरिका में भी सोने की कीमत में 4.5% की गिरावट आई है. इस वक्त दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 75920 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 69610 प्रति 10 ग्राम है. वही मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 75770 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 69460 प्रति 10 ग्राम है. कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 75770 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 69460 प्रति 10 ग्राम है.
Read Also: Onion Price: कम हो रही है प्याज की कीमतें, ये है वजह