चाइना की मशूहर स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo अगले महीने यानी मार्च में अपने Find X8 सीरीज के Oppo Find X8 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है। खबर आ रही है कि इस सीरीज में Find X8 Mini को भी लाया जा सकता है। सबसे खास बात यह सामने आ रही है कि इस फोन में आपको 150 मेगापिक्सल (MP) का सोनी प्राइमरी कैमरा (Primary Camera) मिलने वाला है। इसके साथ ही कंपनी मेगा बैट्री भी ऑफर करने वाली है।

Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 50MP का प्राइमरी कैमरा

ओप्पो कंपनी के फोन अपने कैमरा क्वॉलिटी को लेकर काफी मशहूर हैं और नए Oppo Find X8 Ultra में इस बार आपको 150 मेगापिक्सल का 1 इंच सोनी LYT-900 प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-701 टेलीफोटो कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे के साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है।

चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर की गई एक पोस्ट में जानकारी लीक हुई है कि इस फोन में रियर कैमरा मॉड्यूल में अलग हॉरिजॉन्टल कलर स्प्लिट भी मिल सकता है और इसके कैमरा बंप का डिजाइन दो लेयर वाला हो सकता है।

Oppo Find X8 Ultra Front

मिलेगा दमदार प्रोसेसर

चीनी कंपनी ओप्पो के फोन Oppo Find X8 Ultra में बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ दमदार प्रोसेसर भी मिलने की खबर सामने आ रही है। इसमें आपको Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है। Find X8 Ultra में 6.82 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

स्मार्टफोन में आपको 6,000 mAH की बैट्री दी जा सकती है। इसके अलावा इस फोन में बेजेल के साइज को घटाने के लिए लो इंजेक्शन प्रेशर ओवरमोल्डिंग (LIPO) पैकिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। लीक में यह बात सामने आई है कि चीनी कंपनी मार्च महीने में Oppo Find X8 Ultra और Find X8 Mini को लॉन्च किया जाएगा।

Find X8 और X8 Pro प्रो की ये थी कीमत

ओप्पी कंपनी द्वारा पहले ही मार्केट में उतारे गए Find X8 और Find X8 Pro प्रो के कीमत की बात करें तो यह 69,999 रूपए और 99,999 रूपए की कीमत पर उपलब्ध है। इनमें LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक का डायमेंसिटी 9400 चिप 16 जीबी तक के LPDDR5X रैम दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 512 जीबी तक का UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है।

यह भी पढ़ेंः-अब DeepSeek AI चैटबॉट को इस देश ने किया बैन, गोपनीयता की चिंता करी जाहिर