AI चैटबॉट डीपसीक पर लगातार शिकंजा कसता ही चला जा रहा है। अमेरिका, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे कई देशों में पहले ही इस चैटबॉट को बैन कर दिया गया था। अब इस लिस्ट में एक और देश का नाम जुड़ गया है। इस चाइनीज AI चैटबॉट को अब दक्षिण कोरिया ने भी बैन कर दिया है। साउथ कोरिया की पर्सनल इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन कमिशन ने तत्काल प्रभाव से DeepSeek के AI चैटबॉट एप्स की डौन्लोडिंग पर रोक लगा दी है। साउथ कोरिया ने कंपनी से डेटा प्राइवेसी को लेकर कई सवाल किए है, अगर इन सवालों के जवाब से दक्षिण कोरिया के अधिकारी संतुष्ट होते है, तब ही इस ऐप को दोबारा लांच करने के बारे में सोचा जायेगा।
DeepSeek: प्ले स्टोर और एप्पल से भी हटाए गए ऐप्स
साउथ कोरिया ने डीपसीक के AI ऐप को प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर के साउथ कोरियन वर्जन से भी हटा दिया है। हालाकिं जिन भी यूजर्स ने इस ऐप को पहले से ही डाउनलोड कर रखा है या जो भी यूजर इस अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर रहे है, वे यूजर अभी भी इस चैटबॉट का उपयोग कर सकते है।
यूजर्स को दी गयी सतर्क रहने की सलाह
पर्सनल इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन कमिशन के निदेशक नाम सियोक ने यह भी बताया कि डीपसीक यूजर्स को इस ऐप को डिलीट करने की सलाह दी है, साथ ही किसी भी प्रकार की निजी जानकारी को दर्ज न करने की भी सलाह दी है। उन्होंने बताया कि जब तक कंपनी इस ऐप में सुधार नहीं करेगी, तब तक यूजर्स को इस ऐप से सतर्क रहना चाहिए।
दक्षिण कोरिया में गोपनीयता को लेकर चिंता इस कदर तक बढ़ गयी है कि कई सरकारी संस्थानों और कंपनियों ने डीपसीक को अपनी नेटवर्क सर्विस से भी ब्लॉक कर दिया है। साथ ही कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को इस चैटबॉट को वर्कस्पेस में इस्तेमाल करने में पूर्णतः रोक लगा दी है।

DeepSeek: पारदर्शिता की कमी
दक्षिण कोरिया पिछले महीने से ही इस एआई चैटबॉट की सेवाओं की समीक्षा कर रहा था। इसी दौरान सरकार ने यह पाया कि डाटा ट्रांसफर के दौरान यह एआई चैटबॉट अपनी पारदर्शिता को लेकर संशय कि स्थिति उत्पन्न कर रहा है। साथ ही यूजर की निजी जानकारी को जरूरत से ज्यादा इकट्ठा कर रहा है। इसी वजह को ध्यान में रखते हुए इस ऐप को तुरंत बैन किया गया है।
DeepSeek को दक्षिण कोरिया में काफी पसंद किया जा रहा था। Wiseapp Retail की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी के आखिरी सप्ताह में लगभग 12 लाख स्मार्टफोन यूजर्स ने डीपसीक का इस्तेमाल किया था। साथ ही यह एआई चैटबॉट दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला AI मॉडल बन गया था। पहले स्थान पर ChatGPT का नाम आता है। DeepSeek AI चैटबॉट से जुड़े और अभी प्रश्नों को जानने के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करना न भूलें।
यह भी पढ़े:- गर्मी से पहले लगभग आधे दाम पर मिल रहा बेहतरीन Cooler, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिल रहा जबरदस्त ऑफर