OpenAI ने जब से ChatGPT लॉन्च किया है तब से पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। अब कंपनी इसमें एक नए फीचर को बहुत जल्द जोड़ने वाली है। अब यूजर बहुत जल्द ही अपनी पसंद का वीडियो भी ChatGPT से जनरेट कर पाएंगे। यूजर टेक्स्ट प्रॉम्ट देकर ChatGPT से अपनी पसंद का वीडियो बना सकेंगे। आपको बताते चले कि OpenAI का टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल केवल सोरा की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। बहुत जल्द ही इसको ChatGPT से इंटीग्रेट कर दिया जायेगा। अगर ऐसा होता है तो यूजर अपने सवालों के जवाब के साथ ही वीडियो भी इस एआई मॉडल की मदद से जनरेट करवा पाएंगे।

OpenAI ने दिए संकेत

OpenAI ने ChatGPT में अपने टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल सोरा को इंटीग्रेट करने के संकेत दिए है। सोरा के प्रोडक्ट हेड रोहन सहाय ने कहा कि हम इस दिशा में काम कर रहे है, लेकिन इसके लिए कोई भी समय सीमा तय नहीं है। हालाकिं उन्होंने यह भी बताया है कि सोरा की वेबसाइट के मुकाबले यूजर को इस फीचर में कम कंट्रोल मिलेगा।

Deepseek Chatgpt Ai

क्यों अलग प्रोडक्ट के तौर पर आया था सोरा

आखिर सोरा को एक अलग प्रोडक्ट के तौर पर क्यों लांच किया गया? इस प्रश्न के बारे में सहाय ने कहा कि ChatGPT को जटिल होने से बचाने के लिए सोरा को एक अलग प्रोडक्ट के रूप में लांच किया गया था। जब से और भी देशों ने अपने एआई मॉडल को लांच किया है तब से इस क्षेत्र में मुकाबला बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में इस फीचर के आ जाने से OpenAI काफी आगे निकल सकती है।

चीनी कंपनियों ने किया है कड़ा मुकाबला

अगर पिछले कुछ समय की तरफ देखें तो चीनी कंपनियां ओपनएआई को सीधा टक्कर देते नजर आ रही है। चीनी कंपनियों ने एक से बढ़कर एक शानदार एआई मॉडल लांच करके ओपनएआई की नींद उड़ा रखी है। ऐसे में एआई मॉडल के लिए मुकाबला बहुत तगड़ा होता जा रहा है। ओपनएआई ही नहीं बल्कि और भी अमेरिकी कंपनियों को इस फील्ड में कड़ी चुनौती मिल रही है। चीनी स्टार्टअप कंपनी DeepSeek ने जब से अपना एआई मॉडल बाजार में उतारा है तब से ही अमेरिकी कंपनियों में तहलका मचा हुआ है। आपको बता दें की DeepSeek ने बहुत ही सस्ता एआई मॉडल बाजार में उतारा है और इसके साथ ही अन्य चीनी कंपनियां भी दमदार और सस्ते एआई मॉडल बाजार में लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। ऐसे में वीडियो जेनेरेट वाले फीचर के आने से OpenAI अन्य मॉडल की तुलना में काफी आगे निकल जायेगा।

यह भी पढ़े:- यह ईयरबड्स है या पॉवरबैंक, दोनों खासियत एक साथ, जाने पूरी खबर