टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) का आगाज 3 मार्च 2025 से शुरू हो गया है। यह एक टेक इवेंट है जोकि हर साल स्पेन के बार्सिलोना में होता है। इस इवेंट में दुनियाभर के टेक, टेलीकॉम, गैजेट्स, और ऑटोमोबाइल्स ब्रांड्स हिस्सा लेते है। इस बार MWC 2025 का यह इवेंट 3-6 मार्च 2025 तक चलेगा।

MWC 2025 में लांच किया गया एक अनोखा ईयरबड्स

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2025 में एक नए वायरलेस ईयरबड्स को दिखाया गया है। यह ईयरबड्स HMD ने लांच किया है और इसका नाम एचएमडी एम्प्ड बड्स (HMD Amped) दिया गया है। यह ईयरबड्स एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ लांच किया गया है और साथ ही इसमें कंपनी ने प्रीमियम ऑडियो देने का भी वादा किया है।

HMD Amped Buds

क्या है HMD Amped ईयरबड्स की खासियत?

HMD Amped की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें एक बड़े आयताकार चार्जिंग केस की सुविधा दी गयी है जबकि अन्य वायरलेस ईयरबड्स में एक कॉम्पैक्ट चार्जिंग केस दिया जाता है। इस ईयरबड्स की एक और खासियत यह है कि यह एक वायरलेस बैटरी बैंक की तरह है, जिससे आप इस ईयरबड्स के चार्जिंग केस से किसी दूसरे फोन या किसी अन्य गैजेट को भी आसानी से चार्ज कर पाएंगे।

बैटरी कैपेसिटी

HMD Amped ईयरबड्स में 1600 एमएएच की एक बड़ी बैटरी आ रही है। साथ ही यह ईयरबड्स रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इस ईयरबड्स की तीसरी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फोन के पीछे अन्य Qi2 बैटरी पैक की तरह ही चिपक जाता है।

यह भी पढ़े:- अब WhatsApp से करिये बस बुकिंग से लेकर सरकारी सर्टिफिकेट लेने तक का सफर, नहीं होगी किसी और ऐप की जरूरत