OnePlus की एक अफोर्डेबल सीरीज OnePlus Nord CE है. इस सीरीज के अंतर्गत कंपनी नए स्मार्टफोन Oneplus Nord CE5 को लेकर लांचिंग की तैयारी में हैं. इस हैंडसेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कहा जा रहा है कि OnePlus की ओर से इसमें अब तक का सबसे बड़ा बैटरी पैक मिलने जा रहा है.
इस हैंडसेट को लेकर बड़ी बात लीक हो गई है इस लीक में ये पता चला है कि OnePlus के इस हैंडसेट में 7100mah की बैटरी दी जाएगी. बैटरी क्षमता फोन को और खास बना देती है. कंपनी बीते साल Nord CE4 को पहले ही लांच कर चुकी है इस फोन में भी 5500mah की बैटरी कंपनी की ओर से उपलब्ध कराई गई थी. लेकिन अब कंपनी की ओर से बैटरी की क्षमता को बढ़ा दिया गया है.
7100mah की बैटरी क्षमता मिल सकती हैः
लीक्स रिपोर्ट्स की मानें तो Nord CE5 में 7100mah की बैटरी कंपनी की ओर से दी जाएगी, जो ग्राहकों को एक बार चार्ज करने पर 2-3 दिनों की छुट्टी हो जाएगी. हालांकि कंपनी की ओर से इस फीचर्स को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन लीक्स रिपोर्ट्स में इस खबर की पुष्टि हो गई है. OnePlus ने इस बार सभी कंपनियों के साथ बैटरी के मामले में खेल कर दिया है.
OnePlus : प्रोसेसर
वहीं इस फोन Nord CE5 के प्रर्दशन की बात करें तो अभी प्रोसेसर की जानकारी के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि कहा जा रहा है कि Nord CE5 में Snapdragon 7Gen 4 या Dimensity 8400 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर कंपनी की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
लांचिंग डेट को लेकर अभी है संशयः
Nord CE5 को मई के महीने में लांचिंग की कंपनी की ओर से तैयारी है. अगर OnePlus के पुराने इतिहास को उठाकर देखा जाए तो ये कंपनी अपने हैंडसेट को गर्मियों में ही लांच करती है. हालांकि लांचिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इसके लिए अभी इस फोन के लिए आपको इंतजार करना पडेगा.
ये भी पढ़ेंः IRCTC Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा के लिए IRCTC ने शुरू की उड़ान सेवा, अब हेलीकॉप्टर से पहुंचिए मंदिर