अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं और अपने मौजूदा मॉनिटर को बदलने की सोच रहे हैं तो Samsung कंपनी ने आपके लिए धमाकेदार मॉनिटर लॉन्च किया है। सैमसंग कंपनी ने दुनिया के पहले OLED Gaming Monitor को लॉन्च कर दिया है, जो कि 500 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कंपनी ने इसको Odyssey OLED G6 Monitor नाम दिया है। आइए इसकी खूबियों पर डालते हैं एक नजर।

मिलेगा स्मूद एक्सपीरियंस

Odyssey OLED G6 Monitor के साइज की बात करें तो कंपनी ने 27 इंच QHD के साथ पेश किया है, इसकी रिजोल्यूशन 2560x1440 है। खास बात यह है कि इसमें गेमिंग करने वाले यूजर्स को अल्ट्रा स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस के साथ ही काफी फास्ट रिस्पॉन्स टाइम मिलने वाला है। कंपनी का कहना है कि OLED Gaming Monitor 500 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला गेमिंग मॉनिटर है। इससे गेमर्स को बेहतरीन विजुअल इफेक्ट्स मिलेंगे और गेमिंग परफॉर्मेंस काफी बेहतर होगा।

रिस्पॉन्स टाइम है जबरदस्त

Odyssey OLED G6 Monitor के साथ यूजर्स को 2560x1440 का रेजोल्यूशन मिलने वाला है। अगर इस मॉनिटर के रिस्पॉन्स टाइम की बात करें तो यह 0.03 MS gray-to-gray होने वाला है। इस मॉनिटर के अंदर एनवीडिया जी-सिंक और एएमडी फ्रीसिंक प्रीमियम प्रो दोनों का सपोर्ट मिलने वाला है। कंपनी ने इस मॉनिटर में QD-OLED पैनल का यूज किया है, जिसके अंदर ओलेड कन्ट्रास्ट के साथ क्वांटम डॉट कलर रिप्रोडक्शन का यूज किया गया है।

इसकी मदद से गेमिंग करने वाले यूजर्स को काफी अच्छे विजुअल इफेक्ट्स दिखाई देंगे। इसके अलावा Odyssey OLED G6 Monitor में मेटल फ्रेम के साथ बैक साइड पर कोर लाइटिंग प्लस का यूज किया गया है। यह ऑनस्क्रीन कंटेंट के साथ सिंक करता है, जो कि यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा दमदार करने वाला है। इसमें स्लिम बेजेल का यूज किया गया है और Displayport 1.4 पोर्ट भी दिया गया है।

OLED Gaming Monitor: कीमत

OLED Gaming Monitor की प्राइस की बात करें तो यह 1,488 अमेरिकी डॉलर रखी गई है। अगर भारतीय रूपए में देखें तो यह करीब 1,27,112 रूपए होगी। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इसे सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया और वियतनाम जैसे देशों में ग्राहकों के लिए प्रोवाइड कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः-लीक हुए Moto G86 Power 5G के फीचर्स, इस फोन की तरह है लुक