WAGONR New Look: मारुति सुजुकी जो कि देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, उसने अब अपने सबसे मशहूर हैचबैक वैगनआर वॉल्ट्ज (WAGONR Waltz) को एक नई अपडेट के साथ मार्केट में उतारा है जिसका शानदार लुक और उसके आकर्षक फीचर आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं.

कंपनी ने नए लुक के साथ इस बार वैगनआर (WAGONR) को एक दमदार इंजन भी देने का काम किया है. देखा जाए तो मिडिल क्लास फैमिली के लिए वैगनआर पहली पसंद मानी जाती है जिसका दमदार लुक देखकर आप भी इसे खरीदने का मन बना सकते हैं. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस वक्त वैगनआर वाल्ट्ज के तीन वेरिएंट LXi, VXi, ZXi में पेश किया है

बेहद शानदार है WAGONR का फीचर

बात अगर इसके फीचर की करें तो कंपनी ने इसे पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट दोनों इंजन विकल्पों के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. बड़ा इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है. कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट में भी इसे पेश किया है और माना जा रहा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.19 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट 33.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगा.

पहले के मॉडल के मुताबिक कंपनी ने इसमें फ्रंट ग्रील, क्रोम गार्निश के साथ फाँग लैंप व्हील अर्क लैंडिंग साइड स्कर्ट, साइड बॉडी मोल्डिंग को अपडेट किया है. साथ ही साथ कार के केबिन में भी आप कुछ अपडेट फीचर देख सकते हैं.

बस इतनी है कीमत

आपको वैगनआर (WAGONR) की इस कार में नए फ्लोर मैट के साथ, सीट को भी शानदार बनाया गया है. साथ ही साथ डैशबोर्ड में आपको 6.02 इंच का टच स्क्रीन मिलेगा. बात अगर सिक्योरिटी की करें तो रिवर्स पार्किंग कैमरा और नए स्पीकर भी मौजूद है.

सुरक्षा के लिहाजे से इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड लिमिट अलर्ट जैसे पहले से मौजूद फीचर फिर से देखने को मिलेंगे. मारुति सुजुकी ने इस वक्त मार्केट में जो वेगनआर को उतारा है. उसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम में 5.65 लाख रुपए से शुरू होती है.

ALSO READ:Temperature For Car AC: गर्मियों के मौसम में कितने डिग्री पर चलाना चाहिए कार का AC, 99% लोग करते हैं गलती