Temperature For Car AC: हर कोई गाड़ी चलाने के दौरान एसी का इस्तेमाल करता है. खासतौर पर जब गर्मी का मौसम होता है और बुरी तरह से उमस होती है तो हम अपने गाड़ी के एसी का तापमान काफी कम कर देते हैं, पर कई लोगों को यह पता नहीं होता है कि कार में एसी का सही तापमान (Temperature For Car AC) कितना रखना चाहिए कि आपके आराम के साथ-साथ आपके ईंधन की खपत का भी ख्याल रखा जाए क्योंकि लोग कभी-कभी ज्यादा गर्मी होने के कारण टेंपरेचर काफी कम कर देते हैं.

Car AC ये होता है सबसे उपयुक्त तापमान

अगर कार के सबसे उपयुक्त तापमान की बात करें तो यह 22 डिग्री सेल्सियस से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना सबसे अच्छा माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस तापमान में नाहीं तो आपको बहुत ज्यादा ठंड लगती है ना ही बहुत ज्यादा गर्मी. इसमें आपका शरीर भी पूरी तरह संतुलित रहता है और अगर आप अपने गाड़ी के तापमान को बहुत कम (Temperature For Car AC) रखते हैं तो इससे इंजन पर ज्यादा भार पड़ता है और ईंधन की खपत भी काफी ज्यादा होती है.

इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तो बाहर के तापमान में और अंदर के तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी तबीयत बिगड़ने का भी खतरा रहता है और यह आपके शरीर के तापमान को असंतुलित कर सकता है.

हर मौसम के लिए है परफेक्ट

कई बार यह देखा जाता है कि बाहर उमस होने के कारण हम गाड़ी के अंदर का तापमान (Temperature For Car AC) काफी कम कर देते हैं. उससे यह देखा जाता है कि ग्लास पर फाँग जमा हो जाता है जिससे बाहर की चीज अच्छे से नहीं दिखाई पड़ती है,

इसलिए मध्य तापमान रखना आपके साथ-साथ आपकी राइडिंग के लिए भी अच्छा होता है. अगर आप 22 डिग्री सेल्सियस से 24 डिग्री सेल्सियस का तापमान रखते हैं तो यह आपके साथ-साथ आपकी गाड़ी के लिए भी उपयुक्त होगा और आपका स्वास्थ्य भी पूरी तरह से सही रहेगा.

ALSO READ:Diwali से पहले श्रमिकों और मजदूर को मोदी सरकार ने दिया तोहफा, लग गयी लॉटरी, हर रोज मिलेंगे इतने रुपए