LPG Cylinder Price: समय-समय पर एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में उतार चढ़ाव नजर आता है, पर इस वक्त राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने एलपीजी गैस सिलेंडर मात्र 450 रुपए में देने का फैसला लिया है. आपको बता दे कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे लेकर घोषणा करते हुए बताया है कि पहले राजस्थान में केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वाले लोगों को ही इसका लाभ मिलता था

लेकिन जब राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने गरीब परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) देने का वादा किया तो इससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और इसी वादे को दोहराते हुए सरकार ने एक बार फिर से ऐलान किया है.

LPG Cylinder Price सरकार ने किया ये ऐलान

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को जो गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) ₹600 में मिलता था, उस पर राजस्थान सरकार अलग से 150 रुपए की सब्सिडी दे रही है जिसके बाद अब आपको 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा.

इस जानकारी के साथ सरकार ने यह भी बताया है कि अब राज्य में राशन का गेहूं लेने वाले सभी परिवार को भी 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) मिलेगा. साथ ही साथ जो झोपड़ी या फिर छोटे-मोटे घरों में रहते हैं, उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए ₹100000 सरकार की ओर से सहायता राशि दी जाएगी.

महिलाओं के लिए भी हुआ ऐलान

मध्य प्रदेश में देखा जाए तो लाडली बहन योजना के लाभार्थी महिलाओं को सरकार की तरफ से तोहफा दिया गया है और इन महिलाओं को भी अब 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) मिलेगा.

फिलहाल मध्य प्रदेश में देखा जाए तो एलपीजी सिलेंडर की कीमत 848 है यानी कि अब आधी कीमत में यह महिलाओं को उपलब्ध होगी, जिस पर 399 रुपए प्रति सिलेंडर का खर्च राज्य सरकार उठाने के लिए तैयार है. ऐसे में घर चलाने वाली महिलाओं के लिए बेहद ही राहत की खबर है.

ALSO READ:Business Idea: नौकरी करने से पहले शुरू ये बिजनेस, 1 साल में बनेंगे करोड़पति, नहीं करनी पड़ेगी फिर दूसरे की नौकरी