Starlink in India : SpaceX की उपग्रह इंटरनेट सेवा Starlink जल्द ही भारत में दस्तक देने वाली है। हाल ही में कंपनी को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग से आवश्यक लाइसेंस प्राप्त हो चुका है, और अब सबकी निगाहें इसकी कीमत और लॉन्च डेट पर टिकी हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Starlink की भारत में प्रस्तावित योजना ₹3000 प्रतिमाह की हो सकती है।
इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड मिलेगा। इससे जुड़ी एक अहम जानकारी ये भी सामने आई है कि ब्रॉडबैंड डिवाइस (यानि रिसीवर और डिश यूनिट) के लिए उपभोक्ताओं को लगभग ₹30,000 का एकमुश्त शुल्क देना पड़ सकता है, जो GST अलग से होगा।
Starlink in India : पुरानी उम्मीदों को झटका
इससे पहले रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया गया था कि भारत में Starlink की कीमत ₹800 प्रति माह के आसपास रखी जा सकती है, ताकि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में डिजिटल पहुंच को आसान बनाया जा सके। लेकिन अब जो नई रिपोर्ट सामने आई है, उसमें स्पष्ट कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय प्राइसिंग को देखते हुए भारत में ₹3000 का मासिक शुल्क ही अधिक व्यावहारिक माना जा रहा है।
Starlink in India : स्पेस टेक्नोलॉजी से डिजिटल क्रांति की तैयारी
भारत में Starlink की सेवा की शुरुआत 600 से 700 Gbps की बैंडविड्थ क्षमता के साथ की जा सकती है, जो देश के दूरस्थ इलाकों तक तेज और भरोसेमंद इंटरनेट पहुँचाने में क्रांतिकारी साबित हो सकती है। इस अत्याधुनिक सेवा की खास बात यह है कि यह Low Earth Orbit (LEO) सैटेलाइट्स के ज़रिए संचालित होती है, जिससे यह पारंपरिक फाइबर या मोबाइल नेटवर्क की सीमाओं से पूरी तरह मुक्त रहती है।
दुनियाभर में Starlink फिलहाल 25 Mbps से लेकर 220 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड प्रदान कर रहा है — और कई यूज़र्स को इससे भी अधिक गति मिलने के अनुभव मिल चुके हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी यह सेवा हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की परिभाषा बदल सकती है, खासकर उन इलाकों में जहाँ अब तक डिजिटल पहुंच एक सपना भर थी।
Starlink in India : प्रतिस्पर्धा और साझेदारी
भारत में Starlink का मुकाबला OneWeb और Jio Satellite जैसी कंपनियों से होगा, जिन्हें हाल ही में इसी क्षेत्र में मंज़ूरी मिली है। इसके अलावा Amazon का Project Kuiper भी इस स्पेस में कूदने की तैयारी में है।
विशेष बात ये है कि Starlink in India में अपनी सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए Reliance Jio और Bharti Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियों से संभावित साझेदारी की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इससे बुनियादी ढांचे के इस्तेमाल और नियमों के पालन में सहूलियत मिलेगी।
Starlink in India : कंपनी की चुप्पी अभी भी बनी हुई है
हालांकि अभी तक Starlink की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन टेलीकॉम विश्लेषक संजय बाफना के अनुसार, यह मूल्य निर्धारण काफी हद तक सही हो सकता है।
उन्होने कहा, "भारत एक विशाल और विविध बाज़ार है, ऐसे में Starlink को प्राइसिंग में संतुलन बनाना होगा। ₹3000 का आंकड़ा यथार्थवादी लगता है।" हालांकि, लोगों को तब तक इंतजार करना होगा जब तक कंपनी की ओर से कोई औपचारिक ऐलान नहीं आ जाता।
यह भी पढ़ेंः- Lava New Phone : प्रीमियम डिज़ाइन में कम कीमत वाला धमाकेदार स्मार्टफोन
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।