NHAI Dwarka Expressway: यह बात हर कोई जानता है कि किस तरह से टोल टैक्स के लिए हाईवे पर लंबी लंबी लाइनों में गाड़ियों को खड़ा रहना पड़ता है और कई बार तो घंटों भी इंतजार करना पड़ता है. मगर अब एनएचएआई द्वारा इसका हल निकाला जा चुका है और अब आपको लंबे समय तक लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हाईवे पर चलते हुए खुद व खुद अपने आप अकाउंट से टोल कट जाएगा.

यह सुविधा द्वारका एक्सप्रेसवे (NHAI Dwarka Expressway) पर शुरू होने वाली है. साथ ही साथ यह देश का पहला मल्टी लेन फ्री फ्लो हाईवे बन जाएगा जिससे लोगों को काफी सुविधा भी मिलेगी.

NHAI Dwarka Expressway: इस तरह कटेगा टोल टैक्स

मौजूदा समय में देखा जाए तो द्वारका एक्सप्रेसवे (NHAI Dwarka Expressway) पर जो भी टोल प्लाजा है, वह सभी हटा दिए जाएंगे. एक्सप्रेस वे की कुछ जगहों पर टोल सेंसर लगे होंगे जिसकी मदद से हाईवे से गुजरने वाली गाड़ी की सारी जानकारी इकट्ठा हो जाएगी और इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम में यह सारी जानकारी सेव हो जाएगी.

वही इलेक्ट्रॉनिक टोल पेमेंट सिस्टम से जुड़े बैंक खाते या फास्टैग से आपका टोल काट लिया जाएगा. इसके लिए अलग से किसी टोल कलेक्टर और ऑपरेटर की जरूरत नहीं होगी. जो भी NHAI को सबसे ज्यादा रेवेन्यू देगा, उस बैंक को यह कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा.

हाईवे पर सिर्फ एक टोलिंग पॉइंट

आपको बता दे कि द्वारका एक्सप्रेसवे (NHAI Dwarka Expressway) पूरा 28 किलोमीटर लंबा होगा और इस पूरे एक्सप्रेसवे पर केवल एक टोल पॉइंट होगा जिसकी दूरी दिल्ली- गुरुग्राम बॉर्डर के पास होगी लेकिन राजधानी दिल्ली से 9 किलोमीटर दूर होगी. सरकार ने अभी टोल टैक्स का खुलासा नहीं किया है कि यह कितना होगा लेकिन जिस भी बैंक को यह कांट्रैक्ट मिलेगा उसकी अवधि 3 साल की होगी.

अब आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि अगर आपके फासटैग या फिर बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होंगे तो टोल टैक्स कैसे कटेगा तो आपको बता दे की गाड़ी की फोटो समेत पूरी जानकारी वाहन पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएगी जिसमें पेंडिंग टोल दिखाई देगा.

Read Also: Credit Card: क्रेडिट कार्ड से भी भरा जा सकता है इंश्योरेंस का प्रीमियम, यहां जाने पूरी प्रक्रिया