रिलायंस JIO ने अपने ग्राहकों को नए साल पर शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने एक खास Unlimited 5G Data Voucher पेश किया है, जिससे यूजर्स को पूरे 12 महीने तक अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ मिलेगा। यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए है, जिनके पास पहले से एक एक्टिव प्रीपेड प्लान है। इस नए वाउचर से रोजाना डेटा खत्म होने की समस्या का हल निकाला गया है।

601 रुपये में अनलिमिटेड 5G डाटा

रिलायंस जियो का यह वाउचर 601 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें 12 महीने तक अनलिमिटेड 5G डाटा दिया जाएगा। हालांकि, यह वाउचर केवल उन यूजर्स के लिए है, जिनके पास रोजाना 1.5GB या उससे अधिक डाटा वाला प्रीपेड प्लान पहले से सक्रिय है। यदि आपका प्लान 1GB प्रतिदिन डाटा का है, तो आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

इस वाउचर को MyJio ऐप से आसानी से एक्टिवेट किया जा सकता है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। इसके जरिए यूजर्स इस वाउचर को अपने दोस्तों और परिवार वालों को गिफ्ट भी कर सकते हैं।

कैसे करें वाउचर एक्टिवेट?

1. सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आपके पास 199 रुपये, 239 रुपये, 319 रुपये, 579 रुपये या अन्य उपयुक्त प्लान में से कोई एक सक्रिय हो।

2. MyJio ऐप पर जाएं और 601 रुपये वाले 5G वाउचर को सेलेक्ट करें।

3. पेमेंट करने के बाद वाउचर तुरंत एक्टिव हो जाएगा और अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ लिया जा सकेगा।

JIO के ग्राहकों में गिरावट, BSNL का प्रदर्शन बेहतर

जहां एक ओर रिलायंस जियो अपने नए 5G वाउचर के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर ग्राहकों की संख्या में कमी देखी गई है। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2023 तक जियो के 1.65 करोड़ ग्राहक कम हुए हैं। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को भी नुकसान झेलना पड़ा है।

दूसरी ओर, BSNL ने इस अवधि में अपनी ग्राहक संख्या में वृद्धि दर्ज की है। कंपनी की सेवाओं में सुधार और आकर्षक योजनाएं इसके पीछे का बड़ा कारण मानी जा रही हैं।

नया 5G डाटा वाउचर जियो यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, खासकर उन लोगों के लिए जो अनलिमिटेड इंटरनेट का अनुभव चाहते हैं।

Also Read : Tax News: नया साल आने से पहले निपटा ले ये जरूरी काम, वरना देना पड़ जाएगा 10000 का जुर्माना