Tata Altroz लॉन्च होने वाली है। इस कार का नया टीजर जारी किया गया है, जिससे इसके बदले हुए डिजाइन और दमदार फीचर्स की झलक मिली है। नई Tata Altroz फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में 22 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह अल्ट्रोज का पहला बड़ा अपडेट होगा, जो लॉन्च होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है।

कैसी दिखेगी नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट?

New Tata Altroz फेसलिफ्ट को पांच वेरिएंट (स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड एस और एक्म्पलिश्ड+एस.) में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक्सटीरियर डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए हैं। नई अल्ट्रोज में अब नई डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), फुल-एलईडी स्प्लिट हेडलाइट्स, नई फ्रंट ग्रिल और बंपर, फ्लश-फिटिंग इल्यूमिनेटेड डोर हैंडल और नए 16-इंच 5-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं।

इन 5 रंगों में उपलब्ध होगी New Tata Altroz

कार के लुक को पीछे की तरफ भी स्पोर्टी बनाया गया है, जहां अब टी-शेप्ड एलईडी टेल लैंप्स देखने को मिलते हैं, जो एक एलईडी लाइट बार से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही टेलगेट पर 'अल्ट्रोज़' की लेटरिंग और डुअल-टोन रियर बंपर इसे और प्रीमियम बनाते हैं। नई अल्ट्रोज़ को अब पांच नए कलर ऑप्शन (ड्यून ग्लो, एम्बर ग्लो, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे और रॉयल ब्लू) में पेश किया जाएगा।

New Tata Altroz : फीचर्स

इस गाड़ी के फीचर्स में जबरदस्त बदलाव किया गया है केबिन के अंदर भी बदलाव किए गए हैं और अब यह पहले से ज्यादा प्रीमियम लगती है। इसमें नया 10.25-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट, एम्बिएंट लाइटिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई हाई-टेक फीचर्स जोड़े गए हैं। डैशबोर्ड को अब ज्यादा साफ और आधुनिक डिजाइन के साथ अपडेट किया गया है, जिससे केबिन का लुक काफी प्रीमियम हो गया है।

इंजन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और CNG वेरिएंट ऑप्शन मिलना जारी रहेगा, जो मौजूदा मॉडल में उपलब्ध हैं। भारतीय बाजार में इस नई फेसलिफ्ट अल्ट्रोज का सीधा मुकाबला हुंडई i20, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा जैसी पॉपुलर कारों से होगा।

यह भी पढ़ेंः-Skoda की इस धांसू कार की शुरू हुई डिलीवरी, देखिए इसके जबरदस्त फीचर्स