New Scam Attack: इस वक्त देखा जाए तो लोगों को एक अलग ही तरह से फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है, जहां भारतीय दूरसंचार विनीयामक प्राधिकरण द्वारा कॉल करने का दावा किया जाता है और आपसे यह कहा जाता है कि आपका नंबर बहुत जल्द ही ब्लॉक कर दिया जाएगा. जिस कारण लोग जल्दबाजी में आकर कोई गलत कदम उठा लेते हैं और यहीं पर उनके साथ ठगी हो जाती है.

इस वक्त देखा जाए तो हर रोज देश में साइबर क्राइम (New Scam Attack) के मामले सामने आ रहे हैं. बड़े से बड़े लोग भी इसका शिकार हो चुके हैं. जितना ज्यादा हम डिजिटल युग में जा रहे हैं उतने ही ज्यादा इस तरह के मामले हो रहे हैं. अगर आपके पास भी ट्राई के नाम पर किसी तरह की कोई कॉल आती है तो आप सावधान रहें क्योंकि अब सरकार ने भी इस तरह के कॉल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.

New Scam Attack: ट्राई द्वारा नहीं किया जाता कॉल

सोशल मीडिया के माध्यम से ट्राई ने हीं यह स्पष्ट कर दिया है कि फोन के असामान्य व्यवहार के कारण आपके मोबाइल नंबर को जल्द ही ब्लॉक करने को लेकर ट्राई द्वारा किसी तरह का कोई कॉल या मैसेज आपको नहीं किया जाता है.

इस तरह की चेतावनी पहले भी दूर संचार विभाग ने दी है कि आपको अगर इस तरह के कॉल (New Scam Attack) आते हैं तो तुरंत इसके खिलाफ एक्शन ले क्योंकि आजकल लोगों को कॉल के माध्यम से अचानक नेटवर्क डिस्कनेक्ट करने की बात कही जा रही है जो पूरी तरह से एक स्कैम है और कई लोग इसके झांसे में आकर अपना नुकसान करवा रहे हैं.

इस तरह रहे सावधान

खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी काँल से आपको सतर्क रहना है. अगर आपको +77, + 89, + 85, + 86, + 84 से आने वाली जो कॉल है उसे किसी भी हाल में रिसीव नहीं करनी है. आपको बता दे की पहले तो ट्राई के नाम पर मैसेज भेज कर धमकी (New Scam Attack) दी जा रही थी लेकिन अब कॉल भी किया जा रहा है जहां मोबाइल यूजर की पर्सनल जानकारी को इसके माध्यम से हासिल किया जा रहा है.

ट्राई के नाम पर भेजे जा रहे मैसेज में बिल भुगतान में गड़बड़ी होने का दावा किया जाता है. साथ ही साथ केवाईसी पूरा करने के नाम पर आधार नंबर समेत कई तरह की निजी जानकारी लोगों से मांगी जाती है जिसमें लोग धोखा खा जाते हैं.

Read Also: Mobile Malware Attack: भारत बन रहा सबसे ज्यादा मोबाइल मैलवेयर अटैक का निशाना, लोगों के बैंक अकाउंट हो रहे खाली