Google Gemini Assistant App: इस वक्त देखा जाए तो टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा आगे बढ़ चुकी है कि अब लोगों के लिए कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जो उनके काम को आसान बनाएं. अगर आपसे कोई कहे कि आप अपने स्मार्टफोन को बिना टच किए कॉल और मैसेज कर सकते हैं तो शायद एक पल के लिए आपको यह मजाक लगेगा,
लेकिन हम ऐसे एक ऐप (Google Gemini Assistant App) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में यदि आप जानेंगे तो यह आपके लिए लाइफ चेंजिंग साबित होगा. यहां पर समय-समय पर नए फीचर्स और अपडेट वर्जन लाए जाते हैं जिस कारण लोग इस सुविधा को काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
Google Gemini Assistant App: इस ऐप से होगा ये कमाल
हम जिस अप की बात कर रहे हैं वह गूगल gemini असिस्टेंट ऐप है जो अपने यूजर्स को लॉक स्क्रीन के दौरान भी कॉल और मैसेज को एक्सेस करने की सुविधा देता है. आपके यहां पर अपने फोन को अनलॉक करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. आपको बस इसके लिए एक सिंपल सा कमांड करना होगा.
इसके बाद गूगल gemini असिस्टेंट ऐप (Google Gemini Assistant App) खुद ब खुद आपके लिए कॉल कनेक्ट कर देगा. इससे पहले तक जो गूगल असिस्टेंट ऐप होता था, उसके माध्यम से कॉल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करना जरूरी होता था. आप कमान देकर मैसेज ड्राफ्ट कर सकते थे लेकिन अगर मैसेज को भेजना है तो आपको मोबाइल जरूर टच करना होगा लेकिन अब बिना टच किए भी यह संभव है.
इस तरह काम करेगा ये नया फीचर
कुछ शानदार फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल gemini असिस्टेंट ऐप (Google Gemini Assistant App) को अपडेट करना होगा और सेटिंग में जाकर आपको gemini अनलॉक स्क्रीन को एक्टिव करना होगा. इसके बाद आपके लिए यह जानना जरूरी है कि gemini एप में फोन और मैसेज एक्सटेंशन सक्रिय है.
इसके बाद आपका जब फोन लॉक स्क्रीन में हो तो gemini आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आप कमान देने के लिए ब्लूटूथ डिवाइस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको किसी को कॉल करना है तो यह कहना होगा ही जेमीनी कॉल और जिसका नाम लेना है आप ले सकते हैं. मैसेज भेजने के लिए आपको हे जेमीनी सेंड ए मैसेज टू सामने वाले व्यक्ति का नाम कहकर मैसेज भेज सकते हैं.
Read Also: Business Idea: 5 लाख की प्रॉपर्टी से हर महीने होगी 2 लाख की कमाई, बेहद धांसू है ये बिजनेस