New Rule For Pan Card: आज के समय में पैन कार्ड हर भारतवासी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम करता है. खास तौर पर वित्तीय लेनदेन के लिए पैन कार्ड का होना काफी जरूरी है. यही वजह है कि सरकार की ओर से समय-समय पर पैन कार्ड (New Rule For Pan Card) को लेकर अपडेट जारी की जाती है और इसी के मद्देनजर अब एक और नया नियम सामने आया है.

खास तौर पर पैन कार्ड रखने वाले लोगों को इस बारे में ध्यान देना होगा और अगर आपने इन बातों को इग्नोर कर दिया तो आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

Pan Card से जुड़ा ये है नया नियम

सरकार ने जो नया नियम लागू किया है, उसके तहत अब हर व्यक्ति को अपने पैन कार्ड (New Rule For PanCard) को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य है. इसके लिए 31 दिसंबर 2024 तक अंतिम तारीख रखी गई है. अगर इससे पहले आपने पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया तो आपका पैन पूरी तरह से बेकार हो जाएगा.

काफी लंबे समय से सरकार इस बारे में जानकारी दे रही है और लगातार तारीखों को आगे बढ़ाया जा रहा है लेकिन अब इसे सख्ती से लागू करने की बात कही जा रही है. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो लेनदेन में आगे आपको और कठिनाई आ सकती है.

इस वजह से लाया गया नियम

सरकार ने जो पैन कार्ड (New Rule For Pan Card) को आधार कार्ड से लिंक करने का नियम पेश किया है वह इसलिए है ताकि सभी वित्तीय गतिविधियों की ट्रैकिंग के साथ-साथ ब्लैक मनी और टैक्स चोरी जैसे मामलों पर भी अंकुश लगाई जा सके, जो व्यक्ति पैन कार्ड (New Rule For Pan Card) को आधार से लिंक कर चुके हैं उन्हें कई तरह से टैक्स छूट भी मिलती है.

अगर आपने सरकार के नियम का पालन नहीं किया तो आप पर ₹10000 तक का जुर्माना भी लग सकता है. लिंक करने के लिए आपको आयकर विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पैन को आधार से लिंक करने का विकल्प चुनना होगा और रजिस्टर मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर ओटीपी आएगा. उसके बाद आपकी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.

ALSO READ: Sahara India Refund Start : सहारा में डूबे हुए पैसे मिलने हुए शुरू, लिस्ट आई सामने, अभी चेक करें अपना नाम!