New Motor Vehicle Fines 2025 : नया मोटर वाहन अधिनियम Traffic Rule तोड़ने वाले लोगों पर काफी भारी पड़ेगा क्योंकि इसमें जुर्माने की रकम 10 गुना अधिक बढ़ गई है। 01 मार्च 2025 से यह Traffic Rule प्रभावी भी हो गया है। सरकार यह कदम इसलिए उठा रही है, जिससे लोग Traffic Rules का पालन करें और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं पर भी लगाम लग सके। आइए आपको बताते हैं कि किस Traffic Rule के उल्लंघन पर आपको कितना जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।
New Motor Vehicle Fines 2025 : नशे में वाहन चुलाने पर भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना
अगर अब कोई भी शख्स नशे की हालत में वाहन चलाता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसे लंबा फटका पड़ सकता है। नए मोटर वाहन अधिनियम में जुर्माने की रकम 10,000 रूपए या फिर 6 महीने की कैद हो गई है। अगर कोई व्यक्ति बार-बार शराब के नशे में गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे या तो 15,000 जुर्माना पड़ेगा या फिर 2 साल तक जेल की हवा खानी पड़ सकती है। पहले जुर्माने की रकम 1,000-1,500 रूपए ही थी।
वाहन चलाते समय Smartphone का उपयोग
New Motor Vehicle Fines 2025 के मुताबिक अब अगर आप वाहन चलाते समय Smartphone चलाने की गलती करते हैं तो अब जुर्मान की रकम 500 से बढ़ाकर 5,000 रूपए कर दी गई है। इसके अलावा आपने Helmet या Seat Belt नहीं लगा रखा है तो आपको 100 की जगह 1,000 का भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा। आपका Driving License भी तीन महीने के लिए निलंबित हो सकता है।
बिना कागज के गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा
New Motor Vehicle Fines 2025 के मुताबिक अगर आप बिना किसी वैध दस्तावेज के गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं तो आपको भारी जुर्माने की रकम चुकानी पड़ेगी। वैध Driving License न होने पर 5,000 रूपए व संभवतः तीन महीने की जेल, Insurance न होने पर 2,000 रूपए और Pollution Certificate न होने पर 10,000 रूपए का जुर्माना या फिर छह महीने तक जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
Tripling या Signal Jumping भी पड़ेगी भारी
New Motor Vehicle Fines 2025 में अब अगर आप जल्दी के चक्कर में Traffic Signal Jumping करते हैं तो 5,000 रूपए का मोटा जुर्माना आप पर लगेगा। इसके अलावा Tripling करने पर 1,000 रूपए और खतरनाक ड्राइविंग पर 5,000 रूपए जुर्माने की रकम तय की गई है। अगर आपका वाहन Overload है तो अब 2,000 रूपए की जगह 20,000 का जुर्माना आपसे वसूला जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-Upcoming Compact SUVs in India : सेफ्टी से लेकर हाईब्रिड इंजन और दमदार माइलेज के साथ पेश होंगी ये कारें