Money Mistakes 50 years: हम अपने जीवन में पैसे का महत्व तब तक नहीं सिखते है जब तक हमें उसके लिए तरसना नहीं पड़ा है पहले जब हमारे पा पैसा होता है तो उसे हम खूब खर्च करते है लेकिन जब समय पर पैसे की जरुरत होती और हमारे पास पैसे नहीं होते है तब हमें इस बात का पछतावा होता है कि आखिर हमने पहले पैसों को सेव क्यों नहीं किया खास कर यह पछतावा तब होता है.

जब हम 50 years की उम्र में पहुंचते हैं. तो आइए आज हम आपको बताते है कि 50 साल की उम्र में पहुंचने के बाद लोग किन बातों का पछतावा करते है. अगर आप भी यह गलतियां कर रहे हैं तो अभी से ही इसे सुधारना शुरु कर दें

निवेश शुरु न करना :

50 years की उम्र में लोगों को सबसे ज्यादा पछतावा निवेश शुरु न करने का होता हैं. आपकी जवानी के 20 से 30 साल युवा अवस्था के होते है जिसमें आप अपने कैरियर के बारे में सोचते ही नहीं है यह उम्र आप मौज मस्ती में निकाल देते हैं.

लेकिन इसके बाद जब आपको पैसे की जरुरत होती है तो आप यही सोचते है कि काश आपने पहले किसी स्कीम में निवेश किया होता तो आज उसका लाभ आपको मिल रहा होता. इस लिए आपको अपनी युवा अवस्था से ही निवेश की प्रक्रिया को शुरु कर देनी होगी.

50 years से पहले हेल्थ खर्चों को कभी न करे नजरअंदाज :

हेल्थ से जुड़े खर्चें ज्यादातर ऐसे समय पर आते है जब आपके पास पैसों की सबसे ज्यादा कमी होती हैं. इस लिए आपको इससे बचने के लिए 50 years की उम्र से पहले ही आपको अपना हेल्थ इंश्योरेंस करना लेना होता जिससे आपके आने वाले समय में आपके ऊपर किसी भी प्रकार का मिडिकल खर्च का भोझ न पड़ सकें.

दूसरों से कर्ज लेना :

आज के समय में कई सारे लोग अपने शौख को पूरा करने के लिए काफी ज्यादा कर्ज ले लेते हैं. लेकिन क्या आपको इस बारें में जानकारी है कि इस लोन से आप आने वाले समय में आप काफी ज्यादा परेशान हो सकते है. अगर आप 50 years की उम्र तक अपने सारे कर्ज को नहीं चुका पाते है.

तो यह आपके जीवन को काफी ज्यादा प्रभावित करता है. 50 के बाद आप कर्ज चुकाने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते हैं. यह आप के साथ साथ आपके परिवार पर एक बड़ा बोझ बन जाएगा. इस लिए आप ऐसे लोन को जिसे आप जल्द से जल्द चुका सकें.

50 years से पहले टर्म इंशयोरेंस न कराना :

टर्म इंशयोरेंस लोगों को उस समय याद आता है जब उनके साथ कोई दुर्घटना हो जाती हैं. अगर आप यह नही कराते है तो आपके न होने पर आपके परिवार को काफी बड़ा झटका लग सकता हैं. लेकिन अगर आप समय रहते टर्म इंशयोरेंस कराते है तो यह आपके साथ-साथ आपके परिवार की सारी जरुरतों का कवर कर लेता हैं. जिससे किसी भी तरह की परेशानी नही आती हैं.

सबसे अहम है रिटायरमेंट प्लानिंग को टालके रहना :

ज्यादा तर लोगों का यह सोचना होता है कि उनके बूढ़ापे में उनके बच्चे सब सभांल लेंगे. लेकिन अगर पहले से ही आप अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग कर लेते है तो आपको किसी के सहारे की जरुरत नही पड़ेगी. यह आपके आने वाले जीवन को और भी असाना बना देता हैं.

ये भी पढ़े :-PPF Scheme मैच्योरिटी के बाद ब्याज से कमा सकते है हर साल 7 लाख रुपये, जाने पूरा निवेश करने का नियम