इंडियन मार्केट में Toyota Fortuner को टक्कर देने के लिए आई MG की दमदार गाड़ी MG Gloster बाजार में औंधे मुंह गिरी है। ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इस गाड़ी की Sale के आंकड़े खुद इसकी गवाही दे रहे हैं। कंपनी फरवरी 2025 में MG Gloster की सिर्फ 102 यूनिट ही बेच पाई। आंकड़े बता रहे हैं कि MG Gloster को ग्राहकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। आइए डालते हैं MG Gloster के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर।
MG Gloster की बिक्री में आई भारी गिरावट
इंडियन मार्केट में MG Gloster की डिमांड लगातार घटती जा रही है और इसकी Sale के आंकड़े लगातार नीचे जा रहे हैं। फरवरी 2025 में MG Gloster की सिर्फ 102 यूनिट को ही लोगों ने खरीदा और सालाना 39% गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल फरवरी 2024 में कंपनी ने इसकी 168 यूनिट बेची थीं।
MG Gloster इंजन
इंजन के मामले में MG Gloster काफी दमदार है। इसमें 2लीटर टर्बो और 2 लीटर ट्विन टर्बो डीजन इंजन दिया गया है। दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा ग्राहकों को मिलती है। इस दमदार SUV में मोड स्नो, मड, सैंड, ईको, रॉक, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे कई Drive Mode मिलते हैं, जो यूजर्स के एक्सीरियंस को कई गुना बढ़ाने का काम करते हैं।
MG Gloster फीचर्स
MG Gloster बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसमें 6 Airbag, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आईएसोफिक्स चाइल्ड एंकर सीट के साथ ADAS, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम दिए गए हैं। इसके अलावा डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, 12-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मसाज और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ JBL स्पीकर, Android Auto और Apple कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ तमाम सारे मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं।
MG Gloster प्राइस
कंपनी ने MG Gloster को Toyota Fortuner को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा था लेकिन उसे मनमाफिक रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। MG Gloster की शुरूआती कीमत 39.57 लाख रूपए ex-showroom रखी गई है। अगर इसके टॉप वेरिएंट के प्राइस की बात करें तो यह 44.74 लाख रूपए ex-showroom है। सुपर, शार्प, सैव्वी, स्नोस्टॉर्म और डेजर्ट स्टॉर्म जैसे वेरिएंट में कंपनी इस गाड़ी को बेचती है।
यह भी पढ़ेंः-Top-5 Highest Selling SUVs: हुंडई क्रेटा बनी नंबर वन, महिंद्रा और मारूति रह गईं इतने पीछे