Maruti Suzuki Company का वर्षों से भारतीय बाजार में जलवा बरकरार है और यह सबसे ज्यादा कारें बेचती है। इसका मार्केट शेयर अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी ज्यादा है। हालांकि, April 2025 कंपनी के लिए कुछ ठीक नहीं रहा है। मासिक आधार पर कंपनी की सेल में करीब 8% की गिरावट और सालाना आधार पर करीब 1% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

Maruti Suzuki Company: ऐसी रही सेल्स रिपोर्ट

Maruti Suzuki Company की अप्रैल 2025 की सेल रिपोर्ट पर नजर डालें तो कंपनी ने कुल 1,37,952 यूनिट्स की बिक्री की है। सालाना आधार पर इसमें 1% की बढ़ोत्तरी हुई है। अगर अप्रैल 2024 के आंकड़े को देखें तो इसमें कंपनी ने 1,37,952 यूनिट्स को सेल किया था। मासिक आधार पर करीब 8% की गिरावट आई है। मार्च 2025 में कंपनी ने कुल 1,50,743 यूनिट्स बेचने में कामयाबी हासिल की थी।

ये रही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Maruti Suzuki Company की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार पर नजर डालें तो यह Maruti Dzire को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। कंपनी ने अप्रैल 2025 में मारूति डिजायर की 16,996 यूनिट्स को सेल किया है। मासिक आधार पर देखें तो इसकी बिक्री में 10 प्रतिशत की उछाल आई है। मार्च 2025 में कंपनी ने इसकी कुल 15,460 यूनिट्स को सेल किया था। अगर सालाना आधार पर देखें तो इसमें 7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है यानी अप्रैल 2024 में कंपनी ने 15,825 यूनिट्स को सेल किया था।

बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही ये कार

Maruti Suzuki Company की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की बात करें तो अप्रैल 2025 में कॉम्पैक्ट एसयूवी मारूति ब्रेजा को लोगों ने खूब पसंद किया और इसे 16,971 नए ग्राहक मिले। मार्च 2025 की बात करें तो इसकी 16,546 यूनिट्स बिकी थीं। इस तरह से मासिक आधार पर इसकी बिक्री में 3% की उछाल दर्ज की गई है। हालांकि, सालाना आधार पर इसकी सेल में 1% की गिरावट आई है।

तीसरे नंबर पर रही Maruti Ertiga

Maruti Suzuki Company की सबसे सस्ती 7 सीटर कार में ग्राहकों की पसंदीदा मारूति अर्टिगा बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर रही। अप्रैल 2025 में इसकी 15,780 यूनिट्स बिकीं। इसी तरह चौथे नंबर पर रही स्विफ्ट की 14,592 यूनिट जबकि पांचवें नंबर पर रही मारूति फ्रॉन्क्स की 14,345 यूनिट बिकी हैं।

यह भी पढ़ेंः-MG Motor India ने अप्रैल महीने में किया कमाल, सबसे ज्यादा बिकी ये दमदार EV