दुनिया भर में धाक जमाने के बाद अब अमेरिका की दिग्गज कंपनी और Elon Musk के स्वामित्व वाली Tesla की एंट्री भारत में कन्फर्म हो गई है। Tesla कंपनी अपने पहले showroom को खोलने के लिए दिल्ली और मुंबई में खोजबीन कर रही थी लेकिन अब उसके शोरूम की जगह फाइनल हो गई है। Elon Musk की कंपनी अब Mumbai में अपना शोरूम खोलेगी और इसके लिए वह अब तक का सबसे महंगा किराया चुका रही है।
4,003 क्वॉयर फीट में खुलेगा Tesla Showroom
Elon Musk के स्वामित्व वाली कंपनी Tesla का पहला शोरूम मुंबई शहर के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खुलने जा रहा है। इस कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में नॉर्थ एवेन्यू के ग्राउंड फ्लोर पर Tesla Showroom ओपेन होगा। अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी ने इस Showroom को किराए पर लिया है। कुल 4,003 स्क्वॉयर फीट की जगह में Showroom ओपेन हो रहा है।
अब तक का सबसे महंगा है Tesla Showroom का किराया
भारत में अपना शोरूम खोलने से पहले ही दिग्गज कारोबारी Elon Musk की कंपनी ने नेशनल रिकॉर्ड कायम कर दिया है। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में Showroom के लिए कंपनी को 881 रूपए प्रति स्क्वॉयर फीट के हिसाब से किराया देना होगा।
रिकॉर्ड इसलिए बना है क्योंकि यह अब तक का किसी कंपनी के लिए सबसे ज्यादा किराया है। Tesla कंपनी से पहले दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने जनवरी महीने में भारत में अपना स्टोर खोला था, जिसके लिए 738 रूपए प्रति स्क्वॉयर फीट किराया एप्पल कंपनी चुका रही है।
हर साल 5 फीसदी बढ़ेगा Tesla Showroom का किराया
रियलिटी डाटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म सीआरई मैट्रिक्स की रिपोर्ट पर गौर करें तो Showroom के लिए एग्रीमेंट पिछले हफ्ते ही फाइनल हुआ है। एग्रीमेंट के मुताबिक, Tesla का ये शोरूम 16 फरवरी 2025 से मिल गया है। टेस्ला कंपनी को रेंट-फ्री पीरियड मिला है, जो कि 31 मार्च तक के लिए दिया गया है।
Agreement में यह भी बात फाइनल हुई है कि हर साल Tesla Showroom का किराया 5 फीसदी बढ़ाया जाएगा। खबरां की मानें तो Tesla कंपनी ने बांद्रा-कुर्ला के इस 4,003 स्क्वॉयर फीट के शोरूम के लिए 2.11 करोड़ रूपए सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा कर दी है।
यह भी पढ़ेंः-Black Edition Cars Under 15 Lakh : ब्लैक कारों के हैं दीवाने, तो इन कंपनियों की गाड़ियां पहली नजर में आएंगी पसंद