भारत के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है क्योंकि जल्द ही Apple के प्रीमियम फोन iPhone के दाम और भी गिरने लगेंगे। iPhone के पार्ट्स को बनाने वाली कंपनी Murata की बड़ी तैयारी से भारत में iPhone के दाम बेहद सस्ते होने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कि क्या है iPhone के पार्ट्स बनाने वाली Murata का प्लान और इसका भारत पर क्या असर पड़ने वाला है।
भारत शिफ्ट होने की तैयारी में Murata
चीन में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली अधिकतर कंपनियां भारत शिफ्ट हो चुकी हैं, जिससे भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बनने लगा है और iPhone के दाम भी कुछ सस्ते हो गए हैं। अब iPhone के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी Murata, जो कि चीन में स्टैबलिश है, वह भी भारत आने की तैयारी कर रही है। अगर Murata चीन से अपना कारोबार समेट कर भारत में आती है तो iPhone के पार्ट्स सस्ते हो जाएंगे, ऐसे में भारत में iPhone की कीमत भी गिरनी तय है।
बढ़ती डिमांड को देखते हुए भारत में बड़ा निवेश करेगी Murata
भारत में iPhone के यूजर काफी ज्यादा हैं और iPhone के नए वेरिएंट के लॉन्च होने पर लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है। ऐसे में भारत में तेजी से बढ़ रही डिमांड ने Murata को भारत आने पर मजबूर कर दिया है।
Murata भारत में बड़ा निवेश करने की तैयारी में है। Murata के प्रेसिडेंट नोरियो नाकाजिमा का कहना है कि भारत में पार्ट प्रोडक्शन का प्लान तैयार किया जा रहा है क्योंकि हम अपने लेटेस्ट कैपेसिटर्स ज्यादातर जापान में बना रहे हैं लेकिन ज्यादा डिमांड विदेश से आ रही है। बता दें कि मुराटा वो कंपनी है, जिसके बनाए गए पार्ट्स का इस्तेमाल Apple, Samsung, Sony जैसे मशहूर ब्रांड्स में किया जाता है।
भारत में तेज होगी iPhone की मैन्युफैक्चरिंग
Apple तेजी से चीन के बाहर अपना प्रोडक्शन बढ़ाने में जुटा हुआ है। iPhone की मेगा मैन्युफैक्चरिंग के बाद कंपनी ने हाल ही में भारत में अपने AirPods वायरलेस ईयरफोन्स का प्रोडक्शन भी ट्रायल बेसिस पर शुरू किया है। Murata कंपनी भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए 1 बिलियन डॉलर में पांच साल के लिए फैक्ट्री लीज पर लेने का प्लान कर रही हैं। बता दें कि तमाम मिड रेंज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की तैयारी में हैं।
यह भी पढ़ेंः-iPhone 16e: ख़त्म हुआ इंतज़ार, एप्पल ने लांच किया पावरफुल प्रोसेसर के साथ सबसे सस्ता आईफोन