आखिरकार एप्पल ने सभी तरह के संशयों को ख़त्म करते हुए आज एक नए मॉडल iPhone 16e मार्किट में लांच कर दिया है। हालाकिं iPhone se 4 को लेकर लगातार लीक्स की खबरे सामने आती रहती थी, लेकिन एप्पल कंपनी ने अपने इस एंट्री लेवल फोन iPhone 16e के नाम से बाजार उतार दिया है। इस फोन की सबसे खास बात यह है की यह फिलहाल अब तक एक सबसे कम कीमत वाला फोन होने वाला है।
क्या खास है इस iPhone 16e में?
iPhone 16e में आपको 6.1 इंच की एक OLED स्क्रीन दी गयी है। साथ ही इसमें A18 बायोनिक चिपसेट भी दिया गया है, जोकि एप्पल का फ्लैगशिप चिपसेट है। एप्पल ने इस फोन में एपल इंटेलिजेंस का फीचर भी दिया हुआ है। अगर प्राइमरी कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस मॉडल के साथ 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है।
स्पेसिफिकेशन
एप्पल iPhone 16e में कंपनी ने ड्यूल सिम (नैनो+eSIM) का सपोर्ट दिया है। इस बार एप्पल इस फोन के लिए iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इसको बाजार में उतारा है। इस डिवाइस में 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR (1,170x2,532 पिक्सल) OLED स्क्रीन मौजूद है। जिसमे 60Hz का रिफ्रेश रेट और 800निट्स की पीक ब्राइटनेस उपलब्ध है। साथ ही डिस्प्ले में सिरेमिक शील्ड मटेरियल का यूज किया गया है।
इस फोन में 3nm A18 चिप का यूज किया गया है। इससे पहले इस चिप का प्रयोग पहली बार iPhone 16 में हुआ था। इस फोन में 512GB तक की स्टोरेज भी दी जा रही है। इस फोन में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आ रहा है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा फ्रंट पर मौजूद है। कंपनी ने फेस ID के लिए सेंसर की भी सुविधा दी है।
iPhone 16e स्टेरियो स्पीकर्स के साथ आ रहा है और कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, और GPS की कनेक्टिविटी प्रदान करता है। Apple की इमरजेंसी SOS वाया सैटेलाइट फीचर का भी सपोर्ट इस फोन में मिल रहा है। USB टाइप-C पोर्ट से अटैच्ड यह फोन 18W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
क्या होगी iPhone 16e की कीमत?
भारत में इस मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है। यह फोन 128GB 256GB और 512GB के स्टोरेज के साथ आ रहा है। इसमें 128GB बेस वाले मॉडल की कीमत 59,900 रुपये, 256GB की कीमत 69,900 रुपये और 512GB की कीमत 89,900 रुपये होगी। इस फोन की प्री-बुकिंग 21 फरवरी से स्टार्ट होगी और 28 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा। कलर की बात करें तो यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े:- लैपटॉप से चार्ज करने पर मोबाइल स्लो क्यों चार्ज होता है? जाने क्या है इसके पीछे का कारण..