19 फरवरी को भारत में लॉन्च होने के बाद iPhone 16e Pre Booking आज से शुरू हो गई है, जबकि इस स्मार्टफोन की बिक्री आने वाली 28 फरवरी से शुरू होगी। अगर बजट लो है तो आप इस फोन को ईएमआई (EMI) पर भी खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको हर महीने 2-3 हजार रूपए का ही भुगतान करना होगा। आइए जानते हैं कि लॉन्च किए गए Apple iPhone 16e के फीचर्स और इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में।
iPhone 16e Pre Booking : कलर ऑप्शन और कीमत
iPhone 16e दो शानदार मैट फिनिश कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में पेश किया गया है। खास बात यह है कि इस फोन के साथ लर्ड केस भी मौजूद रहेंगे। यह स्मार्टफोन सिलिकॉन केस 5 कलर ऑप्शन विंटर ब्लू, फ्यूशिया, लेक ग्रीन और ब्लैक व व्हाइट में आएगा।
Apple iPhone 16e के कीमतों पर नजर डालें तो इसके 128GB के स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रूपए रखी गई है, जबकि 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ यह 69,900 रूपए के साथ आ रहा है। Apple iPhone 16e के 512GB के स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 89,900 रूपए खर्च करने पड़ेंगे।
iPhone 16e Pre Booking : देंखें फीचर्स
Apple कंपनी के iPhone 16e में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है। यह A18 चिप से लैस है और एप्पल इंटेलीजेंस (Apple Intelligence) को सपोर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल (MP) का रियर कैमरा और एक प्रोग्रामेबल एक्शन बटन भी मिलेगा। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा फ्रंट पर दिया गया है।
Apple iPhone 16e के साथ इनका मिलेगा मुफ्त Subscription
Apple ट्रेड इस डील में अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर भी दे रहा है। आप इन ऑफर्स का मजा एप्पल स्टोर ऑनलाइन या एप्पल स्टोर से उठा सकते हैं। Apple iPhone 16e के साथ आपको कई सब्सक्रिप्शन (Subscription) कंपनी मुफ्त में ऑफर कर रही है।
इस स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को तीन महीने के लिए एप्पल म्यूजिक, एप्पल टीवी प्लस, एप्पल फिटनेस प्लस, एप्पल न्यूज प्लस और एप्पल आर्केड का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। ऐसे में मौका मत गंवाइए, जल्दी से Apple iPhone 16e की प्री बुकिंग करिए और इन ऑफर्स का लाभ उठाइए।
यह भी पढ़ेंः-iPhone 16e: ख़त्म हुआ इंतज़ार, एप्पल ने लांच किया पावरफुल प्रोसेसर के साथ सबसे सस्ता आईफोन