भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में लिस्टेड विंड एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर आईनॉक्स विंड लिमिटेड (IWL) के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी से दर्ज की गई है। Inox Wind Share में यह तेजी से तब देखने को मिली, जब घरेलू शेयर बाजार (Share Market) काफी सुस्त चाल चल रहा है।
Order मिलते ही उछला Inox Wind Share
शुक्रवार को Share में जोरदार तेजी के पीछे कंपनी को तमिलनाडु में 3 MW क्लास टर्बाइनों की सप्लाई का ऑर्डर मिलना रहा। Order मिलने के बाद से Share के शुरूआती कारोबार में स्टॉक में 6% से ज्यादा उछाल देखने को मिला। अगर इस Share के लॉन्ग टर्म में परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो यह 1 साल में 26% और 2 साल में 511% का बंपर रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुका है।
रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपर से मिला Order
Inox Wind Limited ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसे 153 मेगावाट (MW) का बड़ा ऑर्डर मिला है। जैसे ही कंपनी ने यह घोषणा की, तो Inox Wind Share में जबरदस्त तेजी आ गई। Inox Wind को यह ऑर्डर एक प्रमुख रिन्युएबल एनर्जी डेवलपर ने दिया है, जो कि एक ग्लोबल क्लीन एनर्जी (Global Clean Energy) कंपनी का हिस्सा है। बता दें कि यह ऑर्डर तमिलनाडु प्रदेश में विकसित किए जा रहे एक प्रोजेक्ट के लिए Inox Wind को मिला है। उसे 3 MW क्लास टर्बाइनों की सप्लाई करनी है।
Inox Wind Share ने 2 साल में दिया 511% रिटर्न
इस Share ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीते साल दो साल में कंपनी के शेयरों में करीब 511% की उछाल दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले एक साल में आईनॉक्स विंड शेयर में 26.32% की वृद्धि हुई है। इस तरह Inox Wind Share ने अपने निवेशकों की जमकर कमाई कराई है।
बीएसई (Bombay Stock Exchange) पर शुक्रवार को इस Share की शुरूआत 2 रूपए की तेजी के साथ 155.00 रूपए पर हुई। गुरूवार को 153.10 पर खुला था। आज के कारोबार को देखें तो सुबह कंपनी का Stock 10.10 बजे 10.15 रूपए या 6.63% उछल कर 163.25 रूपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः-Flipkart Big Saving Days Sale: iPhone से लेकर Samsung Galaxy सीरीज खरीदने का है बेस्ट मौका, हजारों रूपए की होगी बचत