आज यानी 7 मार्च से शुरू हो रही Flipkart Big Saving Days Sale आपके लिए बचत का खजाना लेकर आया है। अगर आप iPhon, Samsung Galaxy सीरीज के फोन खरीदने का प्लान बना रहे थे तो आज आपके पास बेहतरीन मौका है क्योंकि Flipkart Big Saving Days Sale में इन स्मार्टफोन्स में बंपर ऑफर मिल रहा है। आइए जानते हैं कि यह Sale कब तक चलेगी और किन स्मार्टफोन्स पर आपको कितनी छूट मिल रही है।
7-13 मार्च तक चलेगी Flipkart Big Saving Days Sale
Flipkart Sale आज यानी 7 मार्च से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेगी। Flipkart इस सेल में iPhone 16 Pro, iPhone 16, iPhone 13, iPhone 16e, Samsung Galaxy S24 सीरीज कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर दे रही है। आप भी फटाफट अपने पसंदीदा फोन को Order कीजिए और Discount का लाभ उठाइए।
iPhone पर मिल रहा है भारी-भरकम डिस्काउंट
Sale में आईफोन खरीदने का सबसे अच्छा मौका है क्योंकि इसकी डील आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। फ्लिपकार्ट पर iPhone16 19,901 की रूपए की बंपर बचत हो रही है। इस पर 10,901 का फ्लैट डिस्काउंट, 4,000 का एचडीएफसी बैंक ऑफर और 5,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। 79,900 की रियल कीमत में छूट की बाद इसकी प्राइस 59,999 रूपए रह गई है। iPhone16 Plus और iPhone 16 Pro पर भी बंपर छूट मिल रही है।
बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और फ्लैट छूट के बाद iPhone 16 Plus की कीमत 69,999 और iPhone16 Pro की कीमत 1,03,900 होगी। नए फोन iPhone 16e पर भी ऑफर मिल रहा है। 59,900 रूपए में लॉन्च हुआ iPhone 16e Flipkart Big Saving Days Sale में छूट के बाद 55,900 रूपए में मिल रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज पर भी है छूट
अगर आप गैलेक्सी एस24 सीरीज के फोन खरीदने के प्लान में हैं तो Flipkart Big Saving Days Sale में आपके मोटे पैसे बचेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस24 आपको 52,999 रूपए और गैलेक्सी एस24 प्लस 54,999 रूपए में मिल जाएगा। अगर आप गैलेक्सी एस25 खरीदना चाह रहे हैं तो यह 73,999 रूपए में आपको मिल रहा है। सैमसंग के Foldable Phone गैलेक्सी जेड फोल्ड6 को खरीदना चाह रहे हैं तो इसकी इफेक्टिव कीमत 1,49,999 होगी। हालांकि, यह सभी कीमतें Offer लागू होने के बाद की हैं।
यह भी पढ़ेंः-भरभराकर गिरते जा रहे Auto Share, बिक्री में भी रिकॉर्ड गिरावट