नई दिल्लीः कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और डॉलर इंडेक्स की मजबूती के चलते आज डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। रुपया आज डॉलर के मुकाबले 46 पैसे की कमजोरी के साथ 85.86 (अनंतिम) पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय मुद्रा 85.40 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
कितना गिरा पैसा
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की कमजोरी के साथ 85.57 पर खुला। दिनभर के कारोबार के दौरान रुपया कमजोर होकर 86.03 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया। हालांकि, डॉलर की आमद बढ़ने के साथ ही भारतीय मुद्रा मजबूत होकर 85.51 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद भारतीय मुद्रा 85.86 रुपये (अनंतिम) प्रति डॉलर पर बंद हुई।
क्या कहते हैं मार्केट के जानकार
बाजार के जानकारों का मानना है कि डॉलर इंडेक्स की मजबूती और कच्चे तेल के दाम में तेजी के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड Trump द्वारा ब्रिक्स देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी से भी आज रुपये की कीमत में गिरावट आई है।
आपको बता दें कि Trump ने कहा है कि ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों के साथ खड़े होने वाले देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा और इस नीति में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। कैपेक्स गोल्ड एंड इंवेस्टमेंट के सीईओ राजीव दत्ता का कहना है कि मौजूदा वैश्विक हालात में रुपये की कीमत में और गिरावट आने की आशंका है। ट्रेड डील को लेकर अभी भी कायम अनिश्चितता भी इसकी बड़ी वजह है।
यह भी पढ़ेंः-Gini Index में भारत ने हासिल किया ये मुकान, आप भी कहेंगे वाह
Trump की सीधी धमकी खतरनाक
उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स देशें की बैठक के बाद ट्रंप ने 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की धमकी दी। इसको ऐसे भी देखा जा रहा Trump डॉलर की जगह अपनी करंसी चलाने की योजना बनाने पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं। इस वे कई ऐसे कदम उठाने की तैयारी कर सकते हैं जिससे ब्रिक्स को परेशानी हो। ब्रिक्स देश पूरी दुनिया की 40 फीसदी अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं ऐसे में Trump की सीधी धमकी से शेयर बाजार पर जोरदार असर देखने मिल रहा है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।