पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद अब भारत ने पाकिस्तान को कड़ा सबक देने की तैयारी कर ली है। भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए Import Rule को सख्त कर दिया है। इसको लेकर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कदम उठाया है। Bangladesh से आने वाले कई सामानों पर बंदरगाह संबंधी नए प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं, जो कि तुरंत प्रभाव से लागू भी हो गए है। यह नियम लागू होने के बाद अब कुछ सामानों को कुछ खास बंदरगाहों के जरिए भारत में लाया जा सकेगा।

Import Rules: इन बंदरगाहों से आएंगे ये सामान

Import Rule को सख्त करने के बाद भारत में रेडीमेड कपड़ों को केवल न्हावा शेवा और कोलकाता बंदरगाहों के जरिए ही आयात किया जा सकेगा। यह किसी भी जमीनी बंदरगाह से भारत में एंट्री नहीं कर सकेंगे। इसके साथ प्रोसेस्ड फूड, फलों के रस, कॉटन, प्लास्टिक और लकड़ी के फर्नीचर जैसे सामानों को चुनिंदा बंदरगाहों के जरिए ही भारत लाया जा सकेगा।

यहां से नहीं कर सकेंगे Entry

Import Rules को सख्त करने से पहले इन सामानों की एंट्री असम, मेघालय, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और मिजोरम के चेक पोस्ट से लाया जाता था लेकिन अब यहां से इनके इंपोर्ट पर प्रतिबंध लग गया है। अब चुनिंदा बंदरगाह के जरिए ही यह भारत में आएंगे। हालांकि, सरकार द्वारा जो नियम लागू किया गया है, वह सिर्फ डायरेक्ट बांग्लादेश से सामानों के इंपोर्ट पर लागू है। अगर भारत से यह सामान नेपाल और भूटान जाते हैं तो उस पर यह नियम लागू नहीं होगा।

व्यापार असंतुलन के तहत उठाया गया कदम

भारत सरकार ने पिछले महीने ही Bangladesh को भारत के जमीनी बंदरगाहों के जरिए दूसरे देशों को सामान भेजने की सुविधा को भी बंद कर दिया था। इसको लेकर Indian Garment Industry ने चिंता जाहिर की थी और इसे वापस लेने की मांग की थी।

व्यापारियों का कहना था कि इससे व्यापार में असंतुलन हो रहा था। ऐसे में अब यह सुविधा बंद होने से भारतीय व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने पिछले दिनों भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर बेजा टिप्पणी की थी। इसके बाद यह कदम उठाया गया है।

इसे भी पढ़ेः- Discount on Tata Punch EV : लाखों रूपए की बचत का है शानदार मौका