Second Hand Smartphone : आज के समय में महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है की लोगों के लिए हर चीज लेना मुश्किल सा होता जा रहा है। ऐसे में स्मार्टफोन कीमतें भी आसमान छू रही हैं। जिससे लोग इन्हें अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। कई लोग पूराने Second Hand Smartphone को लेना पसंद करते है जो उनको काफी कम कीमत पर मिल जाते है।
लेकिन क्या आपको इस बारे में जानकारी है कि अगर आप पूराने स्मार्टफोन को लेने में थोड़ी सी भी चुक करते है तो यह आप के लिए एक बड़ी परेशनी भी बन सकती हैं। इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि पूराने फोन को खरीदते समय किन-किन बातों का खास ध्यान रखना होगा।
Second Hand Smartphone की कंडीशन का रखे खास ध्यान :
अगर आप भी कोई Second Hand Smartphone ले रहे है तो आपको सबसे ज्यादा ध्यान उस फोन की कंडीशन पर देना होगा। जैसे की उस पर कोई खरोंच, किनारे और पीछे टुटा तो नहीं हैं। इसी के साथ ही फोन सही से चल रहा है या नही। इसके अलावा पावर बटन और वैल्यूम बटन को भी चेक कर ले की वह सही से काम कर रही हैं।
Second Hand Smartphone का सॉफ्टवेयर करें चेक :
दूसरा आपको उस फोन के सॉफ्टवेयर को चेक करना होगा की वह स्पीड में चल रहा है यह नहीं क्योंकि जब फोन पूराने हो जाते है तो वह लैग करने लगते है जिससे उन्हें चलाने में काफी ज्यादा परेशानी आती है। इसकी के साथ आपको यह भी चेक करना होगा कि आवाज साफ आ रही कैमरा, वाई-फाई, ब्लूटूथ सारी चीजें सही से काम कर रही हैं या फिर नही।
फोन का बिल लेना न भूलें :
एक सेकेंड हैंड स्मार्टफोन लेने से पहले आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा आप जिससे फोन ले रहे है वह आपको बिल दे रहा है यह फिर नहीं क्योंकि कई बार ऐसा होता है लोग आपको बिना बिल वाला चोरी का फोन बेच देते है जिससे बाद में आपको काफी ज्यादा परेशानी हो सकती है। इस लिए अगर बिना बिल के कोई भी फोन बेचे तो उसे बिल्कुल भी न लें।
IMEI नंबर चेक कर लें :
जब आप Second Hand Smartphone फोन लेते है और उसके साथ अगर बिल मिल रहा है तो आप उस पहले बिल में दिए गए IMEI नंबर से फोन के IMEI नंबर को चेक कर लें अगर नंबर सेम रहता है तो वह फोन सही होगा जानकारी के लिए बता दें कि IEMI नंबर चेक करने के लिए *#06# डायल करना होगा।
ये भी पढ़े :- AC चलाने से बिल आ रहा है ज्यादा, तो ऑन करें एसी के यह मोड बिल की हो जाएगी छुट्टी