TTE: अगर आपको कभी बिना टिकट के ट्रेन में सफर करना पड़ जाए तो TTE द्वारा पकड़े जाने पर आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। कईबारगी ऐसा होता है कि आप जब प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं तो ट्रेन आ जाती है। तो आप ऐसे में बिना टिकट के ही सफर करने के लिए तैयार हो जाते हैं।
अगर TTE ने आपको टिकट चेकिंग के दौरान पकड़ लिया तो आपको भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आपको TTE द्वारा पकड़े जाने के तुरंत बाद ही आपको वो पुलिस के हवाले कर देगा। ट्रेन में बिना टिकट पकड़े जाने को लिए रेलवे की ओर से कुछ नियम बनाए गए हैं जिनके बारे में आपको जानना आवश्यक है।
अगर बिना टिकट TTE के द्वारा पकड़े गए तो होगी ये सजाः
भारतीय रेलवे अधिनियम 1989 के अनुसार, ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना अपराध की श्रेणी में आता है। टीटीई को ये अधिकार प्राप्त है कि वो किसी भी यात्रा का टिकट चेक कर सकते हैं। अगर आपके पास चेकिंग के दौरान टिकट नहीं मिलती है वो आपके ऊपर विधिक कार्रवाई कर सकता है।
अगर यात्री द्वारा जुर्माना भरने से इनकार किया जाता है तो टीटी के पास यह अधिकार प्राप्त है कि वह यात्री को जीआरपी या रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर सकता है।
जुर्माना भरने से किया इंकार, तो टीटीई करेगा पुलिस के हवालेः
आमतौर पर यह देखा जाता है की टीटी द्वारा तत्काल टिकट शुल्क के साथ जुर्माना राशि यात्री द्वारा तुरंत ली जाती है। इसके लिए टीटीई द्वारा एक रसीद भी जारी की जाती है। बिना टिकट यात्रा करने पर काम से कम 250 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है।
अवैध रूप से टीटीई करे वसूली तो करें इस नंबर पर शिकायतः
अगर आप किसी अधिक यात्रा की दूरी वाली ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो यह जुर्माना राशि बढ़ सकती है। अगर यात्री द्वारा जुर्माना भरने से इनकार किया जाता है। तो तो टीटीई द्वारा उसे रेलवे पुलिस फोर्स के सुपुर्द कर दिया जाता है। इस दौरान आरपीएफ द्वारा केस दर्ज किया जाता है और ऐसे मामलों में कोर्ट के सामने यात्री को पेश किया जाता है।
भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 138 के तहत बिना टिकट यात्रा करने पर जमाने के साथ 3 महीने की सजा का भी प्रावधान है यह उसे वक्त होता है। जब यात्री बार-बार एक ही गलती को दोहराता है हालांकि टीटी को उतना ही जुर्माना वसूलने का अधिकार है जितना रेलवे के नियमों में प्रावधान है।
इस दौरान वह यात्री द्वारा अवैध रूप से पैसों की मांग नहीं कर सकता है। अगर यात्रा के दौरान टीटीई द्वारा आपसे अवैध वसूली की जा रही है। तो आप इसकी शिकायत 139 पर कॉल करके कर सकते हैं। या वहां पर मौजूद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से भी इसकी शिकायत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः मई 2025 में इन दिनों बंद रहेंगे Bank, जानें पूरे महीने का शेड्यूल