Smartphone Care Tips: अगर आपके पास भी पुराना स्मार्टफोन है और बहुत स्लो वर्क करता है, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही खास हो सकती है। स्मार्टफोन का स्लो होना एक नार्मल बात है। फोन के स्लो होने के कई कारण हो सकते है। कई बार फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट न होना, स्टोरेज का फुल हो जाना, इन सब कारणों से भी स्मार्टफोन स्लो हो जाता है। जब स्मार्टफोन स्लो वर्क करने लगता है तो यह बहुत ही झंझट जैसा लगने लगता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले है, जिससे आपका पुराना फोन भी नए स्मार्टफोन की तरह ही तेज काम करने लगेगा।

Smartphone Care Tips: फोन को करें रीस्टार्ट

जब भी आपका फोन स्लो ऑपरेट कर रहा है, तो आपको फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए सबसे पहले फोन को रीस्टार्ट करना चाहिए। फोन को रीस्टार्ट करने से फोन की मेमोरी क्लियर हो जाती है और साथ ही बैकग्राउंड में चल रही सभी ऐप्स और प्रोसेस स्वतः ही बंद हो जाती है। जिससे फोन कुछ देर के लिए तेज ऑपरेट करने लगता है।

Smartphone Care Tips: फालतू ऐप्स को तुरंत करें डिलीट

फोन के स्लो होने की दूसरी सबसे बड़ी वजह फालतू ऐप्स को होना भी हो सकता है। ऐसे में आपके फोन में जो भी बेमतलब के ऐप्स है, या जिन ऐप्स को आप यूज नहीं करते है, उनको तुरंत डिलीट कर देना चाहिए। ऐसा करने से फोन की स्टोरेज खाली हो जाती है। अगर आप ऐसा करते है तो बैकग्राउंड में प्रोसेसिंग पावर पर भी ज्यादा लोड नहीं पड़ता है, जिस वजह से फोन की स्पीड बढ़ जाती है।

Smartphone Care Tips

Smartphone Care Tips: ऐप्स को रखना चाहिए अपडेट

आपके फोन में गैर-जरूरी ऐप्स को डिलीट करने के बाद, जो भी ऐप्स बची है, उनको नियमित रूप से अपडेट करते रहना चाहिए। अगर यह ऐप्स अपडेट रहेंगी, तो ऐप्स में आने वाले बग्स से भी आप बचें रहेंगे। साथ ही इन ऐप्स को यूज करने का एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा।

Smartphone Care Tips: स्टोरेज को खाली रखना चाहिए

अगर आपके फोन की स्टोरेज भरी हुई है, तो भी फोन की स्पीड धीमी हो जाती है। इसलिए आपके फोन में जितनी भी अनवांटेड फाइल्स है, उनको तुरंत डिलीट कर देना चाहिए। ऐसा करने से फोन की स्टोरेज खाली हो जाएगी और फोन की स्पीड बढ़ जाएगी। अगर आप कैश मेमोरी को भी क्लियर करते है, ऐसा करने से भी फोन की स्पीड बढ़ सकती है। इस प्रकार के और भी टिप्स और ट्रिक्स के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करना न भूलें।

यह भी पढ़े:- आ गया सबसे किफायती प्लान, साल भर उठायें रोमिंग फ्री सर्विस और साल भर की वैधता