अगर आप भी BSNL के ग्राहक है तो आपको जानकर ख़ुशी होगी कि बीएसएनएल ने अपने यूज़र्स के लिए बहुत ही सस्ता और एक किफायती प्रीपेड प्लान को लांच किया है।इस प्लान में आपको पूरे साल भर की वैलिडिटी मिलेगी। जो भी यूज़र बीएसएनएल के सिम को सेकेंडरी नंबर की तरह यूज़ करते है, उन लोगों के लिए यह प्लान बहुत फायदेमंद हो सकता है। अगर आप इस प्लान को ध्यान से समझें तो यह एक किफायती वार्षिक प्लान है, जिसमे एक दिन का 3.50 रुपये से भी कम का खर्च आता है।
BSNL: क्या है प्लान की कीमत?
अगर कीमत की बात करें तो यह प्लान 1198 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। साथ ही इसमें आपको 365 दिन यानी कि पूरे एक साल की वैलिडिटी भी मिलती है। अगर मासिक खर्च की बात करें तो इसका औसत खर्च करीब 100 रुपये मासिक ही आता है। जो भी यूजर काम खर्चे में लम्बे समय तक अपने नंबर को सक्रिय रखना चाहते है, तो यह प्लान उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है।
क्या-क्या है फायदे?
इस प्लान के तहत यूजर को हर महीने किसी भी नेटवर्क पर 300 मिनट तक फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर को 3GB हाई-स्पीड 3G/4G डेटा व 30 फ्री SMS भी प्रत्येक महीने के लिए मिलते है। BSNL के अन्य प्लान की तरह इस प्लान में भी यूजर को पूरे भारत में रोमिंग फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा भी मिलेगी। इतनी सुविधाओं को देखते हुए, यह प्लान एक बेहतरीन प्लान मन जा सकता है।

भारत सरकार की यह है योजना
आपको बताते चलें कि बीएसएनएल और MTNL के नेटवर्क विस्तार के लिए भारत सरकार ने 6,000 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। बीएसएनएल और MTNL की 4G सेवाओं को अपग्रेड करने के लिए भारत सरकार इसी बजट का उपयोग करेगी। ताकि यूजर को बेहतर नेटवर्क के साथ-साथ तेज इंटरनेट स्पीड का भी लाभ मिल सके।
निष्कर्ष
इस प्लान को देखते हुए हम यह कह सकते है कि जो यूजर सस्ता और लम्बी वैधता वाला प्लान देख रहें है, तो BSNL का यह लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान उन यूज़र्स के लिए वरदान साबित हो सकता है। बीएसएनएल के और भी प्रीपेड प्लान्स के बारे में जानकारी लेने के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करें।
यह भी पढ़े:- JioCinema और Disney+ Hotstar बना JioHotstar, जाने सब्सक्रिप्शन की कीमत